युवा कल्याण विभाग अल्मोड़ा ने राजकीय इंटर कालेज अल्मोड़ा में खेल महाकुम्भ का आयोजन-
विवेकानन्द बालिका विद्या मंदिर जीवनधाम अल्मोड़ा की बालिकाओं ने किया उत्कृष्ट प्रर्दशन-
अल्मोड़ा। उत्तराखंड मार्शल आर्ट गेम्स कमेटी उपसचिव व खेल विभाग कराटे कोच यशपाल भट्ट ने यह बताया है कि न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुंभ युवा कल्याण विभाग अल्मोड़ा ने राजकीय इंटर कालेज अल्मोड़ा में कराया गया। जिसमें शुक्रवार को विवेकानन्द बालिका विद्या मंदिर जीवनधाम अल्मोड़ा की बालिकाओं ने प्रतिभाग कर बहुत उत्कृष्ट प्रर्दशन किया। भाला फेंक में तृतीय स्थान में हर्षिता मटेला, 1500 सौ मीटर दौड़ में तृतीय तमन्ना सिंह,100 मीटर की दौड़ में द्वितीय कुमकुम बिष्ट व 400 मीटर की दौड़ में तृतीय गीताक्षी नैनवाल एवं खो खो :- नवमी मेर, बबीता ढैला, अंजली बिष्ट, अर्पूवा, गीताक्षी नैनवाल, दिया रौतेला, शीतल मनराल, ज्योति बिष्ट, मनस्व तिवारी, हर्षिता मटेला और कबड्डी :- बबीता शर्मा, हर्षिता मटेला, अंजली बिष्ट, अर्पूवा, लहर कश्यप, सानिया बिष्ट, गीताक्षी नैनवाल, तनुश्री पंत, दिया रौतेला, शीतल मनराल विवेकानन्द बालिका विद्या मंदिर जीवनधाम अल्मोड़ा की छात्राओं ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
इस उपलक्ष में सभी छात्राओं को विवेकानन्द बालिका विद्या मंदिर जीवनधाम अल्मोड़ा की प्रधानाचार्या श्रीमती गोदावरी चतुर्वेदी, दीप्ती, कोच यशपाल भट्ट व सभी शिक्षकगणों ने छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें प्रदान की।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com