मुखानी में लावारिस गाय के झुंड से टकराने से ढाबा संचालक की मौत

हल्द्वानी। मुखानी थाना क्षेत्र में रविवार रात एक बाइक सवार ढाबा संचालक युवक हाईवे पार कर रहे लावारिस गायों के झुंड से टकरा गया। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस के मुताबिक रविवार रात 12 से 1 बजे के बीच ऊंचापुल-कुसुमखेड़ा सड़क पर गायों का झुंड खड़ा था। इसी दौरान यहां से गुजर रहे 28 वर्षीय अंकित किरौला पुत्र जसवंत किरौला निवासी लामाचौड़ बाइक को नियंत्रित नहीं कर पाए और सीधा जाकर झुंड में शामिल एक गाय से टकरा गए।
हादसे में वह बुरी तरह घायल हो गए। आसपास से गुजर रहे कार सवार ने उन्हें किसी तरह अस्पताल पहुंचाया जहां अंकित को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जयपुर पाडली, लामाचौड़ के ग्राम प्रधान कमल पडलिया ने बताया कि अंकित का लामाचौड़ में ही ढाबा था। उनका एक साल का बेटा है। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। एसओ मुखानी दिनेश जोशी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com