अस्पतालों में रिफर व्यवस्था पर लगेगी लगाम : धन सिंह

देहरादून। स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने अस्पतालों की रैफर व्यवस्था में पूरी तरह लगाम लगाने के निर्देश दिए। कहा कि अस्पतालों और मेडिकल कालेजों में शत प्रतिशत इलाज सुनिश्चित कराया जाए। अफसर अस्पतालों के सुदृढ़ीकरण का खाका तैयार करें। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कहा कि अधिकारियों को जिला अस्पतालों, उप जिला अस्पतालों सहित मेडिकल कालेज में आने वाले शत-प्रतिशत मरीजों को उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
रैफर व्यवस्था पर अंकुश लगाया जाएगा। विशेष परिस्थिति में ही मरीजों को हायर सेंटर रैफर किया जाएगा। चिकित्सकों के अवकाश की दिशा में वैकल्पिक व्यवस्था रखने के निर्देश भी दिए गए हैं। कहा कि प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत कर प्रदेश के जिला अस्पतालों, उप जिला अस्पतालों सहित मेडिकल कॉलेजों को सम्पूर्ण चिकित्सा सेवा देने वाला बनाया जाएगा। इसके लिये विभागीय अधिकारियों को अस्पतालों के सुदृढ़ीकरण का खाका तैयार करने के निर्देश दिए गए। बताया कि राज्य सरकार प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण को लेकर प्रयासरत है। ताकि आम जनमानस को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध की जा सके। सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों के लिए तैयार होंगी सेवा शर्तें स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की कमी को दूर करने को आकर्षक सेवा शर्तों का निर्धारण होगा। सपोर्टिंग स्टॉफ, एडवांस स्किल लैब और ट्रामा सेंटर में और अधिक सुधार किए जाएंगे। मेडिकल कालेजों, जिला और उप जिला चिकित्सालयों में आधुनिक चिकित्सा उपकरणों से सुसज्जित ऑपरेशन थियेटर तैयार किए जाएंगे। बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने को टेलीमेडिसिन सेवाओं को और मजबूत किया जाएगा।







सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com