मंडलायुक्त रावत ने राष्ट्रीय राजमार्ग का किया निरीक्षण, लोगों की समस्याएं सुनी

खबर शेयर करें

मोटाहल्दू। मंडलायुक्त दीपक रावत ने बेरीपड़ाव, मोटाहल्दू, गोरापड़ाव और तीनपानी क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण में आ रही दिक्कतों एवं सड़क के किनारे रहने वाले ग्रामीणों की समस्याएं सुनी तथा मामले में उन्होंने लोगों को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के चिन्हित क्षेत्रफल के अलावा बिल्कुल भी भूमि न लेने का आश्वासन दिया।


मंडलायुक्त रावत ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजमार्ग का जिले के तमाम अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट भी उनके साथ मौजूद थे। इस मौके पर राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे रहने वाले ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कार्यदाई संस्था ने पूर्व में चिन्हित क्षेत्रफल से अधिक भूमि अधिग्रहण करने का काम किया है, कई लोगों को पूर्व में मुआवजा दे दिया गया था, उसके बाद उन्हें अब दोबारा उनकी जमीन लेकर पुनः मुआवजा देने की कार्रवाई भी की जा रही है, जो कि गलत है। उन्होंने कार्यदाई संस्था पर उत्पीड़न का आरोप लगाया, जिन क्षेत्रों में कमिश्नर द्वारा निरीक्षण किया जा रहा था उक्त क्षेत्र के निवासी सभी एकत्र होकर वहीं पहुंच रहे थे, कुमाऊं कमिश्नर ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा पूर्व में जितनी भूमि चिन्हित की गई है उसे एक इंच भी अधिक नहीं ली जाएगी। इस दौरान कई ग्रामीण मौजूद थे।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  सिर्फ महिलाएं ही लें औरतों के कपड़ों के नाप, जिम, योग केन्द्रों में हों महिला प्रशिक्षक : महिला आयोग

Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119