डीएम ललित मोहन रयाल ने विकास प्राधिकरण की समीक्षा ली बैठक-लापरवाही पर एई-जेई पर होगी कार्रवाई
हल्द्वानी। जिलाधिकारी एवं जिला विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ललित मोहन रयाल ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विकास प्राधिकरण की समीक्षा बैठक ली। बैठक के दौरान उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि नक्शे पास करने में लापरवाही या अवैध निर्माण पाए जाने पर संबंधित क्षेत्र के असिस्टेंट इंजीनियर (एई) और जूनियर इंजीनियर (जेई) के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
डीएम ने गौलापार क्षेत्र में गोशाला निर्माण में मिली लापरवाही पर नाराजगी जताई और संबंधित एई व जेई से स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश डीडीए को दिए। उन्होंने कहा कि भवन मानचित्रों के निस्तारण को प्राथमिकता के आधार पर किया जाए ताकि आम नागरिकों को अनावश्यक परेशानी न हो।
डीएम रयाल ने स्पष्ट कहा कि आवासीय भवनों के मामलों में अनावश्यक आपत्तियां न लगाई जाएं, और स्वीकृत नक्शों के सापेक्ष यदि किसी ने राजकीय भूमि पर अतिक्रमण किया, तो संबंधित अभियंताओं पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने चेतावनी दी कि जो अभियंता नक्शे के निस्तारण में लापरवाही बरतेंगे, उनके खिलाफ नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी। गंभीर मामलों में सेवा समाप्ति तक की कार्रवाई भी अमल में लाई जा सकती है।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने अभियंताओं को यह भी निर्देश दिए कि वे लोगों के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार रखें और उनके कार्यों को शीघ्र एवं पारदर्शी तरीके से निस्तारित करें।
बैठक में डीडीए सचिव विजयनाथ शुक्ल, एई सुधांशु सिंह, शिवम धीमान, अभिषेक कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

देहरादून में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई -नामी बिल्डरों और शराब कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी