उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इंद्रपुर में डॉ. शैलेंद्र ने दी गाजर घास उन्मूलन की जानकारी

खबर शेयर करें

हल्दूचौड़। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इंद्रपुर में गोविंद बल्लभ पंत विश्वविद्यालय के कृषि विभाग के वैज्ञानिकों ने छात्र-छात्राओं व क्षेत्र के किसानों को गाजर घास गाजर घास उन्मूलन की जानकारी दी और गाजर घास से होने वाली हानि के बारे में बताया। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेश चन्द्र जोशी, पंत विवि के डॉ. शैलेंद्र सिंह व ग्राम प्रधान ने सनवाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। डॉ. शैलेंद्र ने गाजर घास से होने वाले बीमारियों के बारे में बताया।

उन्होंने कहा कि इस घास को दवा के माध्यम से नष्ट कर देना चाहिए। उसके उपरांत गाजर घास पर छात्र-छात्राओं की भाषण प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें कक्षा 10 की दिव्या बिष्ट प्रथम, निकिता द्वितीय व योगेश राणा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।  इस दौरान प्रधानाचार्य सुरेश चंद्र जोशी, ग्राम प्रधान ललित सनवाल, उर्वादत्त भट्ट के अलावा किसान व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। इस दौरान प्रथम, द्वितीय व तृतीय प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  जूते-चप्पल की माला पहनकर दंपति पहुंचा कलेक्ट्रेट, नर्स हत्याकांड को लेकर ज्ञापन सौंपा
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119