चलती बस में ड्राइवर को पड़ा मिर्गी का दौरा, ऑटो चालक को कुचला, 8 गाड़ियां रौंदीं, एक की मौत

Fast News Uttarakhand - Latest Uttarakhand News in Hindi
खबर शेयर करें

पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में सोमवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब विकास मार्ग पर एक तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने नियंत्रण खोकर कई वाहनों को रौंद दिया। इस दर्दनाक हादसे में सड़क किनारे सवारी का इंतजार कर रहे एक ऑटो चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ अन्य वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।


पुलिस से मिली शुरुआती जानकारी के अनुसार, हादसा सुबह के वक्त हुआ जब ‘देवी बसÓ विकास मार्ग से झील खुरंजा की ओर जा रही थी। अचानक बस के चालक को मिर्गी का दौरा पड़ गया, जिससे वह बस पर से अपना नियंत्रण खो बैठा। इसके बाद बेकाबू बस ने सड़क किनारे फ्री समानांतर पार्किंग में खड़ी कारों और एक ऑटो रिक्शा को जबरदस्त टक्कर मार दी।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल कराकर पास कराने वाले नौ लोग हल्द्वानी से धरे -


हादसे में जान गंवाने वाले ऑटो चालक की पहचान शहीद नगर निवासी मोहम्मद हिम के रूप में हुई है। वह अपने ऑटो को सड़क किनारे खड़ा कर सवारी का इंतजार कर रहा था, जब तेज रफ्तार बस ने उसे अपनी चपेट में ले लिया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई-डॉ. मो. शाह हसन तत्काल प्रभाव से निलंबित -शराब सेवन कर एक्सीडेंट करने का आरोप


घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बस चालक को हिरासत में लेकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। इस हादसे में कुल आठ वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं, जिनमें कई कारें और मृतक का ऑटो रिक्शा शामिल है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119