खाई में गिरी पिकअप, एक की मौत, चार घायल

खबर शेयर करें

बागेश्वर। तुपेड़-चिडंग बैंड के पास पिकअप खाई में गिरने से एक की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। बालीघाट दोफाड़ मोटर मार्ग के तुपेड़-चिडंग बैंड से पिकअप संख्या यूके02सीए-0049 बागेश्वर को आते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन में सवार विनोद बहादुर (24) पुत्र भगत बहादुर हाल नुमाईशखेत नेपाल दहलेख की मौके पर मौत हो गई, जबकि वाहन में सवार अन्य डॉ. अनुराग सरकार (26) पुत्र अरुण सरकार चिकित्सक स्वास्थ्य केंद्र रीमा उद्यम स्थल, प्रदीप नेगी (45) पुत्र स्व. भूपेंद्र सिंह नेगी निवासी मजियाखेत कर्मचारी स्वास्थ्य विभाग बागेश्वर, भुवन परिहार (36) पुत्र दरवान सिंह परिहार निवासी गंगगाड़ खबड़ोली (चालक) रतन बहादुर (24) पुत्र हर बहादुर हाल नुमाइशखेत मूल नेपाल दहलेख घायल हो गए।

घायलों का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग की टीम वाहन से रीमा से लेकर अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में दवाइयां वितरित करते हुए आ रहे थे। इसी दौरान वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  रामपुर तिराहा मुजफ्फरनगरकांड के  मामले में उत्तर प्रदेश सरकार से दो सप्ताह में जवाब पेश करने के निर्देश
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119