राज्य के नगर निकायों में पर्यावरण मित्रों का होगा दो लाख का बीमा
राज्य के नगर निकायो में पर्यावरण मित्र के रूप में काम कर रहे कर्मचारियों का दो लाख का बीमा होगा। वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने शहरी विकास विभाग के इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। विदित है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के नगर निकायों में कार्यरत पर्यावरण मित्रों का दो- दो लाख का बीमा कराने की घोषणा की थी। इसके बाद अब इस घोषणा पर अमल शुरू हो गया है।
वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि राज्य के नगर निकायों में पर्यावरण मित्र के रूप में दर्जा प्राप्त कर्मचारियों को दो लाख के बीमा की सुविधा मिलेगी। अग्रवाल ने कहा कि धामी सरकार सिर्फ घोषणाएं ही नहीं करती, बल्कि उन्हें धरातल पर भी उतारती है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री धामी ने राज्य के नगर निकायों में कार्यरत पर्यावरण मित्रों को पूर्व में मानदेय में बढ़ोत्तरी की सौगात दी थी। जिसमें सभी श्रेणियों के सफाई कर्मियों के मानदेय में एकरूपता लाने के लिए 500 रुपए प्रतिदिन कर दिया था। उन्होंने कहा कि सरकार के इस निर्णय से राज्य के पर्यावरण मित्रों और उनके परिजनों को लाभ मिलेगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com