मां की डांट से क्षुब्ध तीन छात्र घर से फरार, पुलिस ने किया बरामद

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। लालकुआं के नगीना कॉलोनी क्षेत्र से बुधवार को बिना बताए घर से फरार हुए तीन छात्रों को कोतवाली पुलिस ने गूलरभोज रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया। सभी छात्रों को सुरक्षित परिजनों को सौंप दिया है। नगीना कॉलोनी निवासी कक्षा 10 में पढ़ने वाला एक छात्र बुधवार को स्कूल न जाकर रास्ते में खेलता रहा। स्कूल के समय के बाद वह घर पहुंचा तो उसके किसी साथी छात्र उनकी मां को उसके स्कूल न जाने की सूचना दे दी। इस पर मां ने छात्र को डांट दिया। मां की डांट के बाद वह अपने कक्षा सात और पांच में पढ़ने वाले दो दोस्तों के साथ घर से फरार हो गया। छात्रों के घर न लौटने पर परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

गुरुवार को कोतवाली पुलिस ने गूलरभोज रेलवे स्टेशन से तीनों को बरामद कर लिया। कोतवाल डीआर वर्मा का कहना है कि तीनों छात्र घर से भागकर लालकुआं रेलवे स्टेशन पहुंचे, और रामनगर जाने वाली रेलगाड़ी में सवार हो गए, इसके बाद तीनों रामनगर से मुरादाबाद पहुंचे और मुरादाबाद से वापस घूमते हुए जैसे ही गूलरभोज पहुंचे तो पुलिस को सूचना मिल गई, जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने गूलरभोज रेलवे स्टेशन से तीनों को बरामद करके उनके परिजनों को सौंप दिया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) 15,000 रुपये की रिश्वत लेते गिरफ़्तार
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119