पूर्व सरपंच पर गैर कानूनी रूप से टेंडर हासिल करने का आरोप
जैंती (अल्मोड़ा)। ग्राम जाखनौला, वकस्वाड़ के उमेश बिष्टï पुत्र मान सिंह बिष्टï ने पूर्व सरपंच पर सरपंच पद पर ना रहते हुए धोखाधड़ी व गैर कानूनी रूप से सरपंच की मोहर का दुरुपयोग कर टेंडर हासिल करने का आरोप लगाया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा को भेजे पत्र में उन्होंने कहा है कि पूर्व सरपंच धर्म सिंह नयाल पुत्र त्रिलोक सिंह नयाल ने 16 दिसम्बर 2022 को सरपंच पद पर न रहते हुए गलत नियत एवं धोखाधड़ी व गैर कानूनी रूप से सरपंच की मोहर का दुरुपयोग करके प्रस्ताव पारित कर वन पंचायत में लीसे का टेंडर हासिल किया।
कहा कि 5 सितम्बर 2022 को राजस्व उप निरीक्षक बकस्वाड़ की उपस्थिति में वन पंचायत समिति का गठन किया गया। सभी सदस्यों की सहमति से हरीश राम पुत्र टीकाराम को नया सरपंच निर्वाचित किया गया। चुनाव होने के तीन महीने बाद पूर्व सरपंच धर्म सिंह नयाल ने गैर कानूनी रूप से सरपंच की मोहर का दुरुपयोग करके प्रस्ताव बनाया और टेंडर प्राप्त कर उस पर कार्य किया। इसकी शिकायत प्रभागीय वनाधिकारी सिविल सोयम, वन प्रभाग अल्मोड़ा, जिलाधिकारी कार्यालय अल्मोड़ा, एसपी कार्यालय अल्मोड़ा में की गई। कहा कि रिपोर्टिंग चौकी जैंती में तीन बार उनके बयान लिए गए, लेकिन अभी तक इसमें कोई प्राथमिकी दर्ज दर्ज नहीं की है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com