उपनल कार्मिकों की दुर्घटना में मृत्यु उपरान्त आश्रितों को दीं 50-50 लाख की आर्थिक सहायता

देहरादून। शुक्रवार को उपनल के माध्यम से कार्यरत तीन कर्मचारियों के आश्रितों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 50-50 लाख के चैक प्रदान किये। ब्रिजेश कुमार जो उपनल के माध्यम से विद्युत वितरण खण्ड जसपुर, तशलीम जो कि ब्रिडकुल देहरादून एवं संजीव कुमार जो विद्युत वितरण खण्ड हरिद्वार में कार्यरत थे, इनकी मृत्यु अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में हो गयी थी। तशलीम की माता इरशाद बानों, ब्रिजेश कुमार की माता सरस्वती देवी एवं संजीव कुमार की माता सुमन ने मुख्यमंत्री से 50-50 लाख रुपये के चैक उत्तराखण्ड सचिवालय में स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में प्राप्त किये।

उपनल एमडी ब्रिगेडियर जेएनएस बिष्ट (अ.प्रा.) एवं पीएनबी के अधिकारियों के अथक प्रयासों के फलस्वरूप पंजाब नेशनल बैंक के एक एमओयू 11 सितम्बर 2024 को साइन किया गया था। जिसके अन्तर्गत उपनल के माध्यम से कार्यरत कर्मचारियों की मृत्यु दुर्घटना के कारण होने पर उनके आश्रितों को पंजाब नेशनल बैंक की तरफ से 50 लाख रुपये की धनराशि आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान की जाती है। इस मौके पर प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, सैनिक कल्याण सचिव दीपेन्द्र चौधरी, उपनल के चेयरमैन मेजर जनरल (से.नि.) सम्मी सबरवाल, प्रबन्ध निदेशक उपनल ब्रिगेडियर (से.नि.) जेएमएस बिष्ट, पंजाब नेशलन बैंक के जोनल हैड अनुपम, अभिनन्दन सिंह डिप्टी जनरल मैनेजर सहित अन्य व्यक्ति मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com