खेल महाकुंभ अल्मोडा़ में जनपद स्तरीय खेल में नितीश ने लिया प्रथम स्थान

खबर शेयर करें

एस आर चंद्रा

भिकियासैंण /अल्मोड़ा। जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी प्रशान्त कुमार ने बताया कि खेल महाकुम्भ-2022 के अन्तर्गत जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन हेमवती नन्दन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम, अल्मोड़ा में किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में आज एथलेटिक्स वर्ग अण्डर-14 में 100 मी0 दौड़ में नितिश बिष्ट प्रथम (भिकियासैंण), सागर कुमार द्वितीय (चौखुटिया), सोहन सिंह बिष्ट तृतीय (भैसियाछाना) रहे। उन्होंने बताया कि 600 मी0 दौड़ में निशांत रौतेला प्रथम (ताड़ीखेत), सोहन सिंह बिष्ट द्वितीय (भैसियाछाना), मोहित तृतीय (धौलादेवी) रहे। लम्बी कूद में सागर कुमार प्रथम (चौखुटिया), तुषार बिष्ट द्वितीय (ताड़ीखेत) मयंक बिष्ट तृतीय (भिकियासैंण) रहे। ऊॅचीकूद में साहिल सिंह सिराड़ी प्रथम (हवालबाग), तुषार बिष्ट द्वितीय (ताड़ीखेत), आयुष कोहली तृतीय (भैसियाछाना) रहे। गोला फेंक में अरूण कुमार प्रथम (हवालबाग) रितिक रौतेला द्वितीय, मोहित सिंह तृतीय (धौलादेवी) स्थान पर रहे।
उन्होंने बताया कि अण्डर-21 वर्ग में 100 मी0 की प्रतियोगिता में भूपेन्दर प्रथम (सल्ट), बालम सिंह द्वितीय (भैसियाछाना), हिमांशु जीना तृतीय (भिकियासैंण) स्थान पर रहे। उन्होंने बताया कि गोला फेंक में किशोर सिंह प्रथम (सल्ट), विशाल फर्त्याल द्वितीय (ताड़ीखेत) मयंक सिंह रौतेला (हवालबाग) स्थान पर रहे। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी टी0एस0 गड़िया, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी विक्रान्त चौधरी, अशोक कुमार, सोनू, अवनीश संदीप, धन सिंह प्रमोद मेहरा, पंकज टम्टा सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दुष्कर्म के बाद फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने 16 दिन बाद शाहजहांपुर यूपी से पकड़ा
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119