प्रथम विक्टोरिया क्रॉस दरवान सिंह नेगी तीन दिवसीय राजकीय शौर्य महोत्सव का हुआ शुभारम्भ

खबर शेयर करें

रिपोर्ट केशर सिंह नेगी

थराली चमोली । नारायण बगड़ प्रथम विक्टोरिया क्रॉस दरवान सिंह नेगी तीन दिवसीय राजकीय शौर्य महोत्सव का शुभारम्भ क्षेत्रिय विधायक भूपाल राम द्वारा बीसी दर्वान सिंह नेगी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया । इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं व महिला मंगल दलों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ अतिथियों का स्वागत किया गया ।वही वार मैमोरियल फाउडेशन समिति के अध्यक्ष लखपत सिंह नेगी द्वारा विधायक को मॉग पत्र सौपा गया ।
वि0ख0 नारायण बगड के कफारतीर सैज खैतोली में प्रथम विक्टोरिया क्रॉस दरवान सिंह नेगी राजकिय शौर्य महोत्सव बीसी के पैत्रिक मकान पर पूजा अर्चना कर गढवाल स्काउट जोशिमठ के जवानों द्वारा उन्हें आर्मी सम्मान के साथ श्रद्धांजली अर्पित की गई । महिला मंगल दल व गढवाल स्काउट के बैंड धुनों के साथ उनके पैत्रिक घर से मेला स्थल तक कलश यात्रा निकाली गई । वही मेला स्थल पर उनके चित्र पर माल्यापर्ण किया गया व सेना के कैप्टेन राजेश द्वारा सेना ध्वज फैराया गया वही इस मौके पर विधायक भूपाल राम टम्टा ने बीसी दर्वान सिंह नेगी को याद करते हुऐ कहा कि उनके त्याग और बलिदान को भूलाया नही जा सकता है। उन्होने अपने क्षेत्र के विकास के लिऐ जो कार्य किये वे आज भी अविस्मर्णिय है ।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  जूते-चप्पल की माला पहनकर दंपति पहुंचा कलेक्ट्रेट, नर्स हत्याकांड को लेकर ज्ञापन सौंपा


वही राजकिय शौर्य महोत्सव मेले में स्कूली छात्र -छात्राओं द्वारा देश भक्ति गीतों के साथ रंगारंग सांस्कतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी । जबकि ओमहिला मंगल दलों द्वारा हिन्दी, गढ़वाली व कुमाउनी लोक गीतों पर रंगारंग प्रस्तुति दी ।
मेले में विभिन्न विभागों जिनमें राजस्व, समाजकल्याण, सैनिक कल्याण, कृर्षि विभाग, उद्यान, पशुपालन, ग्राम्य विकास, व महिला समूहों द्वारा स्थानिय उत्पादों आदि के द्वारा सरकार की योजनाओं के सम्बन्ध में ग्रमीणों को अवगत कराया गया । वही गढवाल स्काउट के द्वारा निशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन के साथ आर्मी कार्ड धारकों को कैन्टीन की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई ।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  कॉपरेटिव बैंकों में खराब प्रर्दशन करने वालों पर होगी कार्रवाई : जावलकर


इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह रावत,ब्लॉक प्रमुख यशपाल नेगी, कर्नल डी0एस0 बर्थवाल, मेला समिति के अध्यक्ष लखपत सिंह नेगी, सचिव गम्भीर सिंह मिंगवाल, समाज सेवी डॉ हरपाल सिंह नेगी, ग्राम प्रधान सुदर्शन नेगी, मण्डल अध्यक्ष भाजपा महेशा नन्द चन्दोला, ग्राम प्रधान एडवोकेट पृथ्वी सिंह नेगी, मेला सचिव तहसीलदार प्रदीप नेगी, आदि उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119