विवाहिता के साथ मारपीट कर जलाने का प्रयास में पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज-

खबर शेयर करें


काशीपुर। दहेज में पांच लाख रुपये व मोटर साइकिल नहीं लाने पर ससुरालियों ने विवाहिता के साथ मारपीट कर जलाने का प्रयास किया। पीडि़ता की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत पांच लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीडऩ का मुकदमा दर्ज किया है। लक्ष्मीपुर लच्छी निवासी पूजा पुत्री चंद्रिका यादव ने महिला हेल्प लाईन काशीपुर में तहरीर देकर कहा कि उसका विवाह 26 अप्रैल 2019 को अरूण कुमार पुत्र राजेश यादव निवासी सोनाली बिहार, रूड़की हाल निवासी हरिकृष्णा इंटर प्राइजेज लालकुआं जिला नैनीताल के साथ हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार हुआ था। विवाह के समय उसके माता पिता ने अपनी सामथ्र्य से अधिक दान दहेज दिया था। जिसमें पांच लाख रुपये नकद, सोने-चांदी के जेवरात व फर्नीचर व इलेक्ट्रिक सामान भी था। परन्तु ससुराल वाले सबसे सन्तुष्ट नहीं थे।

पति अरुण, सास मालती, ससुर राजेश, ननद संध्या यादव निवासीगण सोनी बिहार रुड़की हाल निवासी हरिकृष्णा इंटर प्राइजेज लालकुआं तथा ननद अर्चना यादव निवासी रुद्राक्ष गार्डन के पास काशीपुर कम दहेज लाने के लिए प्रताडि़त करने लगे। वह दहेज में पांच लाख रूपये व मोटरसाईकिल की मांग करते हुए ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। सास व पति ने गला दबाकर उसकी हत्या करने की कोशिश की तथा जलाकर मारने का प्रयास भी किया था। पीडि़ता ने बताया कि तीन बार उसे ससुराल से निकाला जा चुका है। यह लोग समझौता करके व भविष्य में पुर्नावृत्ति ना करने का आश्वासन देते रहेख् परन्तु इन लोगों का व्यवहार नहीं बदला। इसी बीच एक पुत्री का जन्म हुआ। 14 जनवरी 2021 को ससुरालियों ने उसकी हत्या करने का प्रयास किया। पीडि़ता ने रुड़की पुलिस को फोन किया तब उसे बमुश्किल बचाया गया। 9 अगस्त 2021 को रात्रि करीब 11 बजे ससुराल वाले घर में घुस आये और गाली-गलौच कर मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119