वन विभाग ने पकड़ा अवैध खनन करते 22 टायरा

खबर शेयर करें


अंजली पंत

प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी हल्द्वानी एवं उप प्रभागीय वनाधिकारी, गौला के दिशा-निर्देशन में वन अपराध नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे अभियान मानसून गश्त के तहत वन सुरक्षा दल प्रभारी श्री प्रमोद सिंह बिष्ट के नेतृत्व में टीम दिनांक 19.07.2023 को किच्छा सितारगंज मार्ग पर नियमित गश्त पर थी। टीम को समय लगभग 2.10 am पर एक 22 टायरा ट्रक तेजी से आता हुआ दिखाई दिया,उक्त ट्रक को जांच हेतु रोकने का इशारा किया गया। टीम को देखकर वाहन चालक डर की वजह से वाहन को कुछ दूरी पर मार्ग के किनारे रोककर भागने लगा, टीम द्वारा पीछा करने पर चालक पकड़ में नहीं आ पाया। वाहन 22 टायरा ट्रक संख्या UP25ET-8775 की खाना तलाशी लेने पर वाहन उक्त में 10 एम.एम.गिट्टी लगभग 450 कुंटल लदा था, वाहन में उपखनिज अभिवहन संबंधी कोई भी वैध प्रपत्र नहीं पाएं गये, वाहन उक्त के चालक/ स्वामी द्वारा भारतीय वन अधिनियम 1927 (उत्तरांचल संशोधन 2001) की धारा 41,42 के अंतर्गत दंडनीय अपराध किया गया है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बरा में फंदे पर लटका मिला युवक का शव

उक्त वाहन को टीम द्वारा अपनी अभिरक्षा में लेकर विभागीय संसाधनों की सहायता से शक्तिफार्म चौकी परिसर में श्री राहुल वन बीट अधिकारी एवं श्री कपिल कुमार वन बीट अधिकारी बाराकोली रेंज की सुपुर्दगी में अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु सुरक्षित खड़ा कर दिया गया है। टीम में श्री प्रमोद सिंह बिष्ट, प्रभारी वन सुरक्षा दल ,श्री दिनेश चंद्र बुधलाकोटी वन दरोगा, श्री पान सिंह मेंहता,वन दरोगा, श्री निर्मल रावत वन दरोगा, श्री सोनू कुमार वन आरक्षी, श्री नरेंद्र पांडे वन आरक्षी वाहन चालक चंदन सिंह मौजूद थे।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  साइबर ठगों ने मोटाहल्दू के युवक से रिश्तेदार बनकर हजारों रुपये ठगे

Reporter -Anjali pant

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119