धूमधाम से मनाया सेना शिक्षा कोर का स्थापना दिवस
हल्द्वानी। सेना शिक्षा कोर के सेवानिवृत सैनिकों ने एईसी वैटरन्स हल्द्वानी मंडल के तत्वावधान में गुरुवार को होटल राज पैलेस में कोर का 103वां स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया। समारोह की अध्यक्षता सेवानिवृत कैप्टन राजेन्द्र सिंह राठौर अध्यक्ष एईसी वैटरन्स व अन्य पूर्व सैनिकों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और मंच संचालन कैप्टन जेसी पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर सेना शिक्षा कोर वैटरन्स परिवार के लगभग सौ से अधिक सदस्यों ने सहभागिता कर इसे धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम की कड़ी में कोर प्रार्थना तथा कोर गीत का सामूहिक गायन किया गया और केक काटा गया।
उन्होंने बताया कि संगठन के अध्यक्ष आर्मी एजुकेशनल कॉर्प्स ट्रेनिंग कॉलेज एंड सेंटर पचमढ़ी की उत्पत्ति 24 अप्रैल 1921 से हुई। जब ब्रिटिश भारतीय सेना मुख्यालय भारत ने दो अलग-अलग विंगों के साथ आर्मी स्कूल ऑफ एजुकेशन की स्थापना की। अर्थात वेलिंगटन में ब्रिटिश विंग और बेलगाम में भारतीय विंग। 1924 में जनरल हेडक्वार्टर इंडिया ने सरकार के आर्थिक अभियान को देखते हुए और स्कूल के दोनों विंगों पर एक केंद्रीकृत नियंत्रण स्थापित करने के लिए एक कमांडेंट के तहत दो विंगों को मिलाने का फैसला किया। 11 नवंबर 1924 को ब्रिटिश विंग को वेलिंगटन से बेलगाम स्थानांतरित कर दिया गया, ताकि आर्मी स्कूल ऑफ एजुकेशन इंडिया बेलगाम का गठन किया जा सके। 1949 में स्कूल को फिर से एईसी सेंटर और स्कूल, पचमढ़ी के रूप में फिर से नामित किया गया था। डिग्री पाठ्यक्रम 1961 में बैचलर ऑफ एजुकेशन, 1962 में बैचलर ऑफ लाइब्रेरी साइंस, बाद में 1981 में बैचलर ऑफ लाइब्रेरी एंड इंफो साइंस के रूप में नाम दिया गया और 1962 में ऑडियो-विजुअल और मौलिक शिक्षा में डिप्लोमा, बाद में बैचलर ऑफ नामक एक डिग्री कोर्स में अपग्रेड किया गया। इस अवसर पर कोर के गौरवशाली इतिहास को पढ़कर सुनाया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में एईसी वैटरन्स हल्द्वानी के सभी सदस्यों का सहयोग रहा। साथ ही कैप्टन केएस बसवाल, कैप्टन बीसी जोशी, कैप्टन आनंद सिंह मेहता, कैप्टन देवेन्द्र सिंह बिष्ट और कैप्टन देउपा की भूमिका सराहनीय रही। रात्रि भोज के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com