हेलीकॉप्टर टिकट के नाम पर ठगी: चार आरोपी गिरफ्तार

केदारनाथ धाम यात्रा शुरू होते ही सोशल मीडिया पर सक्रिय साइबर ठगों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने गुजरात के एक यात्री से करीब ₹1,91,812 की ठगी की थी।
सूत्रों के अनुसार, शिकायतकर्ता सूर्यप्रकाश मिश्रा निवासी सूरत (गुजरात) ने थाना गुप्तकाशी में तहरीर दी कि फेसबुक पर “पवनहंस” के नाम की लिंक देखकर उन्होंने हेलीकॉप्टर टिकट बुक कराने हेतु संपर्क किया। व्हाट्सएप पर चैटिंग के माध्यम से कुल 32 यात्रियों के टिकट फाइनल किए गए और खाते में ₹1,91,812 जमा करवा दिए गए। बावजूद इसके टिकट नहीं मिले और आरोपी कॉल्स भी रिसीव नहीं कर रहे थे, तो उन्होंने पुलिस को शिकायत दी।
पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे के निर्देश पर पुलिस व साइबर सेल ने अपराधियों द्वारा उपयोग किए गए बैंक खातों, मोबाइल नंबरों और लिंक की निगरानी की। सर्विलांस और स्थानीय पुलिस की मदद से टीम ने बिहार व उड़ीसा में छापेमारी कर चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 6 मोबाइल फोन, 18 संदिग्ध बैंक खाते, एक एटीएम कार्ड और लगभग ₹3,00,000 की राशि फ्रीज करवाई गई है।
पुलिस ने बताया कि शिकायत मिलते ही कार्रवाई शुरू हुई और मात्र दो महीने में जांच कर मास्टरमाइंड नवादा, बिहार और अन्य तीन आरोपियों को मयूरगंज व बौद्ध (उड़ीसा) से पकड़ा गया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में शामिल हैं:
आकर्षण गुप्ता (18) — निवासी नवादा, बिहार
अनन्त कुमार सिंह (25) — निवासी मयूरगंज, उड़ीसा
सौभाग्य शेखर महन्तो (26) — निवासी मयूरभंज, उड़ीसा
दौलागोबिन्दा बाघा (24) — निवासी बौद्ध, उड़ीसा
सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस ने कहा है कि भविष्य में भी ऐसे साइबर ठगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। साथ ही यात्रियों से अपील की गई है कि वे केवल आधिकारिक चैनलों — विशेषकर IRCTC या उत्तराखंड पर्यटन के अधिकृत पोर्टल — के माध्यम से ही हेलीकॉप्टर टिकट खरीदें और सोशल मीडिया या अनजान स्रोतों से आने वाली ऑफर/लिंक्स से सावधान रहें।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com