गदरपुर लूट मामले में चार गिरफ्तार- तमंचे, चाकू व कार बरामद-

खबर शेयर करें

रुद्रपुर। रुद्रपुर से अपनी कार से घर आ रहे कार सवार को तमंचे की नोक पर लूटे गये हजारों रुपये की घटना का सीओ ने थाने में खुलासा किया। इसमें लूट करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार करने के साथ ही उनके पास से लूटे गये रुपये, प्रयोग में किये तमंचे, चाकू व कार भी बरामद की गयी है। पकड़े गये आरोपी जनपद रामपुर यूपी के रहने वाले हैं जो गदरपुर क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। रविवार को घटना का खुलासा करते हुए क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा ने बताया कि नौ जुलाई को सायं कपिल अनेजा ने तहरीर दी थी। इसमें बताया कि 8 जुलाई को रात्रि वह रुद्रपुर से अपने घर गदरपुर आ रहा था। इस बीच महतोष के पास कुछ लोगों ने हाथ देकर रोका। रूकने पर चार लोगों ने उसकी गाड़ी का दरवाजा खोलकर तमंचे और चाकू के बल पर 5500 रुपये लूट लिए और कार यूके-06एच-0311को क्षतिग्रस्त कर मारपीट की। साथ ही गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी। इतना ही पीछे चल रहे ट्रक संख्या पीएस-08यूबी-0826 के ड्राईवर को रोककर उसके साथ भी मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। ड्राईवर के पास रखे रुपये भी लूट कर ले गये।

सीओ ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला पंजीकृत किया गया था। इसके बाद निरीक्षक गदरपुर के नेतृत्व में तत्काल पुलिस टीम का गठन किया गया। इसके बाद टीम ने घटना स्थल के आसपास गहन छानबीन की। इसके बाद जसविंदर सिंह पुत्र दलविंदर सिंह (24) निवासी सिरस खेड़ा थाना बिलासपुर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश, सिमर जीत सिंह पुत्र जसवीर सिंह (22) निवासी गुलरिया थाना बिलासपुर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश, अरुण सैनी पुत्र ओम प्रकाश (20) निवासी अजीतपुर खेड़ा लाल मस्जिद के पास थाना सिविल लाइन रामपुर उत्तर प्रदेश, जगजीत सिंह उर्फ जस्सू पुत्र जीत सिंह (20 वर्ष) निवासी सिकरोड़ा थाना बिलासपुर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश को शनिवार देर सायं गदरपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दुष्कर्म कर वीडियो वायरल करने की धमकी देने के आरोप में केस दर्ज
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119