नशे के 190 इंजेक्शन के साथ चार लोग गिरफ्तार

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। शहर में लायी जा रही 190 नशीले इंजेक्शनों की खेप पुलिस ने पकड़ी है। साथ ही पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते 19 दिसंबर की शाम पुलिस तीनपानी बाईपास पर उत्तराखंड मुक्त विवि के पास तिराहे पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को देखकर एक कार चालक कार को मोड़ने की कोशिश करने लगा। शक होने पर पुलिस टीम ने तत्काल कार को रोककर तलाशी ली। तलाशी में कार में 190 नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद हुए। जिनका बैच नंबर मिटाया गया था।

पुलिस ने कार सवार चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपियों की पहचान वनभूलपुरा के नई बस्ती गोपाल मंदिर निवासी अशफाक अली पुत्र शहजाद अली, इंदिरा नगर काबुल का बगीची निवासी रिजवान मियां पुत्र रशीद मियां, बिलाल मुस्तफा मस्जिद उत्तर उजाला निवासी राशिद अली पुत्र रियासत अली और नूरी मस्जिद के पास इंदिरा नगर निवासी फिरोज अली पुत्र महराज अली के रूप में हुई है। आरोपियों ने बताया कि नशीली दवाइयां वनभूलपुरा के अकरम मुल्ला नामक व्यक्ति से खरीदकर जाए हैं। इनको टीपी नगर और मंडी क्षेत्र में बेचने जा रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। पुलिस टीम में एसओजी एसआई संजीत राठौर, एसआई श्याम सिंह बोरा, संतोष बिष्ट, अनिल टम्टा मौजूद रहे। सीओ नितिन लोहनी ने बताया कि नशीले इंजेक्शन का कारोबार करने वाले चार लोगों को पकड़ा गया है। जिन पर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119