बाहर से दवाएं लिखने पर बिफरे रेडक्रास सोसायटी से सदस्य – पीएमएस से मुलाकात कर दी अनियमितताओं की जानकारी-
अल्मोड़ा। नगर के जिला अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा बाहर से दवाएं लिखने पर रेडक्रास सोसायटी ने कड़ी आपत्ति जताई है। इस संबंध में रेडक्रास सोसायटी का एक शिष्टमंडल पीएमएस डा. कुसुमलता से मिला और उन्हें अस्पताल में बरती जा रही अनियमितताओं की जानकारी दी।
पीएमएस से मिले रेडक्रास के सदस्यों ने कहा कि जब सरकार हर प्रकार की दवाएं अस्पतालों को मुहैया करा रही है। तो फिर बाजार की दूसरी दवाएं लिखा जाना पूरी तरह अनुचित है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में सस्ता इलाज के लिए तमाम गरीब व मध्यम तबके के लोग पहुंचते हैं। लेकिन अस्पताल में उपलब्ध दवाएं न लिखकर बाजार की अन्य दवाएं उनके पर्चे में लिखी जा रही हैं। जिससे गरीब तबके के लोगों को इलाज महंगा पड़ रहा है। उन्होंने कहा किगरीब व मध्यम वर्ग के लोगों के प्रति संवेदना बरती जानी चाहिए। इस पर पीएमएस डा. कुसुमलता ने कहा कि पहले भी कई बार इस तरह की शिकायतें मिल चुकी हैं और ऐसे चिकित्सकों को नोटिस भी दिए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि वे फिर ऐसे चिकित्सकों को निर्देशित करेंगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com