पाण्डेखोला बायपास से शॆल तक खस्ताहाल राष्ट्रीय राज मार्ग में शीघ्र होगा हाटमिक्स-

खबर शेयर करें

शिवेंद्र गोस्वामी
अल्मोड़ा- विगत दो तीन सालों से राष्ट्रीय राजमार्ग पाण्डेखोला बायपास से शॆल तक काफी खस्ताहाल ऒर जगह जगह गडढें पड़े होने से बदहाल स्थिति में हैं। जिस कारण उक्त सड़क मार्ग में आये दिन दोपहिया वाहन चालक चोटिल हो रहे हैं, वहीं चॊपहिया वाहनों में भी गड्ढों के कारण तकनीकी खामियां भी आ रही हैं। सड़क मार्ग में धूल मिट्टी के गुब्बार उठने से आये दिन सड़क किनारे दुकानों ऒर भवन स्वामियों को भी परेशानी उठानी पड़ रही हैं। सड़क की बदहाल स्थिति का संज्ञान लेकर अल्मोड़ा जन अधिकार मंच के संयोजक त्रिलोचन जोशी ने जिलाधिकारी अल्मोड़ा वन्दना सिंह से वार्ता करके सड़क मार्ग की दुर्दशा का जिक्र किया। जिलाधिकारी ने सड़क की दुर्दशा पर एन एच के अधिशासी अभियन्ता महेन्द्र कुमार को तत्काल निर्देश देते हुए सड़क मार्ग में पड़े गड्ढों को पाटने एंव सड़क मार्ग में हाटमिक्स करने के आदेश दिये।

राष्ट्रीय सड़क मार्ग के अधिशासी अभियन्ता ने त्रिलोचन जोशी से दूरभाष पर वार्ता करके अगले हफ्ते से सड़क मार्ग में गड्ढों में पॆंच कार्य ऒर अप्रॆल माह के अन्त में हाटमिक्स करने का ठोस आश्वासन दिया। त्रिलोचन जोशी ने उपरोक्त सड़क मार्ग में तुरन्त कार्यवाही करने के लिए जिलाधिकारी वन्दना सिंह का सभी क्षेत्रवासियों की ऒर से आभार व्यक्त किया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119