जिला शिक्षा अधिकारी हर्ष बहादुर चंद का प्रभार जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक को देने पर उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन में रोष

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। जिला शिक्षा अधिकारी हर्ष बहादुर चंद का प्रभार जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक को देने पर उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन में रोष आपको बताते चलें कि श्री हर्ष बहादुर चंद जिला शिक्षा अधिकारी जबसे जनपद नैनीताल में कार्यभार ग्रहण किए हैं तब से लगातार शिक्षक एंड शिक्षक हित में कार्य करते रहे हैं उनके द्वारा लगातार शिक्षकों की पदोन्नति सूची जारी करने के साथ ही प्रत्येक शिक्षक के साथ सीधा संवाद बनाए रखा है।

उन्होंने प्रत्येक शिक्षक की समस्या को सुनकर उसका समाधान कर रहे हैं इसके बावजूद भी उनको जिला शिक्षा अधिकारी के पद से हटाकर किसी अन्य अधिकारी को कार्यभार देने से उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन में गहरा रोष व्याप्त है संघ उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन शीघ्र ही जनपद स्तर पर बैठक कर उक्त प्रकरण पर आवश्यक अग्रिम कार्रवाई करेगा तथा आवश्यकता पड़ने पर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री के सम्मुख कोणों को ले जाने के लिए बाध्य होगा जिसका संपूर्ण उत्तरदायित्व संबंधित अधिकारियों का होगा| श्रीहर्षा बहादुर चंद ऐसी अधिकारियों से हैं जो शिक्षकों के साथ सीधा संवाद बनाते हैं प्रत्येक शिक्षक उनकी पहुंच में है अगर किसी शिक्षक को कोई समस्या आती है तो शिक्षक सीधे उनसे बात कर सकता है इससे पूर्व के अधिकारी कभी भी शिक्षकों की समस्याओं के प्रति इतनी गंभीर नहीं थी पूर्व में भी उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन द्वारा जनपद में शिक्षकों की पदोन्नति हेतु एड़ी चोटी का जोर लगाने के बावजूद भी पूर्व में कार्यरत अधिकारियों द्वारा पदोन्नति सूची जारी नहीं की गई, इससे इतर वर्तमान में हर्ष बहादुर चंद द्वारा लगातार शिक्षकों की पदोन्नति सूची जारी करने के साथी शिक्षकों की हर समस्या का समाधान बड़ी शालीनता एंड धैर्य से किया जाता रहा है जिससे जनपद नैनीताल का एक-एक शिक्षक उनकी कार्यशैली का कायल है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119