विश्व एड्स दिवस पर महाविद्यालय भिकियासैंण में सामान्य शिविर का आयोजन
भिकियासैंण। विश्व एड्स दिवस पर राजकीय राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में एक दिवसीय सामान्य शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत गायन से किया गया। तत्पश्चात महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्या डॉ.वंदना तिवारी के मार्गदर्शन में स्वयंसेवियों द्वारा एड्स की रोकथाम को लेकर बासोट मार्ग में जागरूकता रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से स्वयंसेवियों ने लोगों को एड्स की बीमारी को लेकर जागरूक किया और एड्स के कारण और बचाव के उपायों से अवगत कराया।रैली वापस महाविद्यालय पहुंचकर समाप्त हुई।
इसके उपरांत शिविर में विभिन्न गतिविधियों यथा-निबंध एवं स्लोगन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।निबंध प्रतियोगिता में दीक्षा नैलवाल ने प्रथम,गरिमा सनवाल ने द्वितीय व रूपा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।स्लोगन प्रतियोगिता में रूपा ने प्रथम,निशा ने द्वितीय एवं रिंकी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी दीपा लोहनी ने स्वयंसेवकों को एड्स दिवस के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।कार्यक्रम में डॉ.कौशल कुमार,डॉ.प्रतिभा शाह, डॉ.निशा परवीन,समस्त कर्मचारी वर्ग एवं स्वयंसेवी उपस्थित रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com