शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, युवती निकली छह माह की गर्भवती -आरोपी पर केस दर्ज
 
                हरिद्वार। सिडकुल क्षेत्र में एक युवती ने पड़ोस में रहने वाले युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और गर्भवती होने पर जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सिडकुल थाना प्रभारी निरीक्षक नितेश शर्मा के अनुसार, नवोदय नगर निवासी 26 वर्षीय युवती ने शिकायत दी कि वह सिडकुल की एक कंपनी में नौकरी करती है। उसी मकान की ऊपरी मंजिल पर अंकित गुर्जर नामक युवक रहता है, जो विभिन्न कंपनियों में ठेकेदारी का काम करता है।
शिकायत के मुताबिक, जनवरी 2024 में अंकित ने युवती से दोस्ती बढ़ाई और शादी का प्रस्ताव रखा। मना करने पर उसने आत्महत्या की धमकी दी, जिसके बाद युवती ने संबंध के लिए हां कर दी। आरोप है कि मार्च 2025 में आरोपी ने युवती को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया, जिससे वह बेहोश हो गई। होश आने पर उसे पता चला कि आरोपी ने उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए हैं।
पीड़िता के अनुसार, इसके बाद भी आरोपी ने कई बार उसके साथ जबरन संबंध बनाए, जिससे वह छह माह की गर्भवती हो गई। जब उसने गर्भवती होने की जानकारी दी तो आरोपी भड़क गया और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी।
युवती का कहना है कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ बार-बार दुष्कर्म किया और अब मुकर गया है। पीड़िता मूल रूप से पिलक सराय, जिला अमरोहा (उत्तर प्रदेश) की रहने वाली है और कई वर्षों से सिडकुल, हरिद्वार में किराए पर रहकर नौकरी कर रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
 
 
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

 महिला सुरक्षा से समझौता नहीं : SSP -लालकुआं की महिला के साथ छेड़छाड़ करने वाले तीन धरे
महिला सुरक्षा से समझौता नहीं : SSP -लालकुआं की महिला के साथ छेड़छाड़ करने वाले तीन धरे                                 थापला गांव में बीएसएनएल नेटवर्क बंद, ग्रामीण परेशान -विभाग ने जल्द सुधार का दिया आश्वासन
थापला गांव में बीएसएनएल नेटवर्क बंद, ग्रामीण परेशान -विभाग ने जल्द सुधार का दिया आश्वासन