राज्य स्थापना की रजत जयंती पर हल्द्वानी में भव्य पूर्व सैनिक सम्मेलन, मुख्यमंत्री ने की कई घोषणाएं
हल्द्वानी। राज्य स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर गुरुवार को हल्द्वानी के एमबी इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित भव्य पूर्व सैनिक सम्मेलन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। सम्मेलन में कुमाऊं भर से पहुंचे पूर्व सैनिकों, वीर नारियों, वीरांगनाओं एवं उनके परिजनों की उपस्थिति से कार्यक्रम देशभक्ति और उत्साह के रंग में सराबोर रहा।

मुख्यमंत्री धामी ने इस अवसर पर सैनिकों और उनके परिवारों के कल्याण को लेकर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि सैनिक कल्याण विभाग का पुनर्गठन और सुदृढ़ीकरण किया जाएगा ताकि योजनाओं का लाभ हर सैनिक परिवार तक पारदर्शी व प्रभावी तरीके से पहुंच सके।
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि हल्द्वानी, अल्मोड़ा और पौड़ी में जिला सैनिक कल्याण कार्यालयों एवं आवासीय भवनों का पुनर्निर्माण किया जाएगा। उन्होंने शहीद सैनिकों की नारियों को आवासीय भवन निर्माण के लिए दी जाने वाली सहायता राशि को 2 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपये करने की भी घोषणा की।
धामी ने कहा कि हल्द्वानी में सैनिक परिवारों के बच्चों के लिए आधुनिक छात्रावास का निर्माण किया जाएगा, जिससे उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और सुरक्षित आवासीय सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि सरकार पहले ही शहीद सैनिकों की अनुग्रह राशि 10 लाख से बढ़ाकर 50 लाख रुपये कर चुकी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड वास्तव में वीरभूमि है, जहाँ की माटी में राष्ट्रभक्ति और बलिदान की भावना रची-बसी है। उन्होंने कहा, “सैनिक कभी पूर्व सैनिक नहीं होता, वह सदैव सैनिक ही रहता है।” धामी ने कहा कि भारत आज आत्मनिर्भर बन रहा है और स्वदेशी ब्रह्मोस व आकाश मिसाइलों की सफलता इसका प्रमाण है।
कार्यक्रम में जनपद नैनीताल की 31 और ऊधमसिंह नगर की 13 वीर नारियों को मुख्यमंत्री ने शॉल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि वीर नारियों का सम्मान पूरे राज्य के लिए गौरव का क्षण है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार अब तक 22 हजार से अधिक सैनिकों को रोजगार उपलब्ध करा चुकी है। साथ ही वीरता पदक प्राप्त सैनिकों को निशुल्क बस यात्रा सुविधा दी गई है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का पंचम धाम—सैन्य धाम शीघ्र लोकार्पित किया जाएगा। हल्द्वानी में छात्रावास निर्माण के लिए गन्ना सेंटर के समीप 6.4 हेक्टेयर भूमि का चिन्हांकन किया जा चुका है और मुख्यमंत्री शीघ्र इसका शिलान्यास करेंगे।
वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि उत्तराखंड सैनिक बाहुल्य प्रदेश है और सरकार सैनिकों तथा उनके परिवारों के कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही है।
इस अवसर पर विधायक बंशीधर भगत, रामसिंह कैड़ा, डा. मोहन बिष्ट, राज्यसभा सांसद महेन्द्र भट्ट, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा दरम्वाल, मेयर गजराज बिष्ट, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, सहित कई जनप्रतिनिधि, अधिकारी और बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

लालकुआं में सड़क हादसा : ओवरलोड डंपर की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, क्षेत्र में शोक की लहर
हल्द्वानी : नशे में वाहन चलाने वाले दो चालक गिरफ्तार, वाहन सीज
आँचल उत्तराखण्ड का स्वाद, आँचल दूध के साथ” थीम पर साइकिल रेस का आयोजन, इसांत अधिकारी और अवनी दर्याल रहे विजेता