भू-माफिया के खिलाफ 13 मई को अल्मोड़ा में होगी रैली
अल्मोड़ा। भू-माफिया भगाओ पहाड़ बचाओ, उत्तराखंड बचाओं को लेकर आगामी 13 मई को अल्मोड़ा नगर के गांधी पार्क से विभिन्न संगठनों की ओर से विरोध रैली का आयोजन किया जाएगा। समिति के सदस्य व उपपा केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा कि उत्तराखंड बनने के 23 वर्षों में एक ओर राज्य की अवधारणा तेजी से ध्वस्त हो रहीं है, और दूसरी ओर प्राकृतिक संसाधनों, जमीनों की निर्मम लूट से उत्तराखंड बेहाल है।
हिमालयी क्षेत्र में कश्मीर से लेकर अरुणाचल तक केवल उत्तराखंड ही एक ऐसा राज्य है, जो पूंजीपतियों, भू माफियाओं को किसी न किसी बहाने असीमित जमीन हथियाने व संसाधनों को लूटने की खुली छूट दे रहा है। कहा कि अब भू माफिया के खिलाफ स्थानीय स्तर पर आयोजन समिति का गठन किया गया है। उन्होंने समिति की ओर से सभी छात्र, युवा, महिला संगठनों, व्यापारियों, जन संगठनों, सामाजिक, राजनीतिक संगठनों को अपनी पहचान के साथ इस अभियान में शामिल होने की अपील की।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com