हल्द्वानी पुलिस ने दो किलो चरस के साथ तीन आरोपी दबोचे
हल्द्वानी। पंचायत चुनाव के बीच मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे तीन आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से तकरीबन दो किलो चरस बरामद की गई है। पकड़े गए आरोपियों में एक पेशेवर चरस तस्कर है, जो एक साल पहले भी भारी मात्रा में चरस के साथ पकड़ा गया था। तीनों को एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस बहुद्देशीय भवन में एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने चरस तस्करी के मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात चेकिंग के दौरान फायर सर्विस से दो सौ मीटर पहले मंडी बाईपास रोड पर एक कार को रोककर तलाशी ली तो उसमें सवार तीन लोगों के पास से 1.975 किग्रा चरस बरामद हुई। आरोपियों की पहचान नंदन सिंह और हरीश सिंह निवासी ग्राम बेडचूला, मुक्तेश्वर नैनीताल और सौरभ मिश्रा निवासी रायनवादा, बहेड़ी, जिला बरेली यूपी के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह गांव में भारी मात्रा में चरस को एकत्र करते हैं। जिसे हल्द्वानी, बरेली, पीलीभीत जैसे शहरों में सप्लाई कर मोटी कमाई करते हैं। पुलिस टीम में एसएसआई महेंद्र प्रसाद, संजीत राठौर, ललित मेहरा, संतोष बिष्ट, अरूण राठौर और भूपेंद्र जेष्ठा रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

फ्रांस के बच्चों का इंस्पिरेशन स्कूल में जोरदार स्वागत -संस्कृति का हुआ सुंदर आदान-प्रदान
बुध आदित्य योग में 18 अक्टूबर को मनाया जाएगा धनतेरस -राहुकाल में कदापि न करें खरीदारी
डॉ. संदीप तिवारी ने समाज कल्याण निदेशक का कार्यभार संभाला
तेज रफ्तार कार खाई में गिरी, दो सगे भाइयों की मौत —तीन घायल
शनिवार 18 अक्टूबर को भी खुलेगा हल्द्वानी बाजार