पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेज को ‘मॉडल मेडिकल इंस्टीट्यूट’ बनाने का लक्ष्य : स्वास्थ्य सचिव
देहरादून/पिथौरागढ़। स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने कहा कि पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की प्राथमिकता वाली परियोजनाओं में शामिल है। उन्होंने कहा कि सीमांत जिले में अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराना विभाग का प्रमुख संकल्प है। अधिकांश प्रमुख ब्लॉकों में तेजी से प्रगति हुई है और शेष कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश संबंधित एजेंसियों को दिए गए हैं।
स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि विभाग का लक्ष्य केवल एक मेडिकल कॉलेज का निर्माण करना ही नहीं, बल्कि इसे राज्य का मॉडल मेडिकल इंस्टीट्यूट विकसित करना है। आने वाले वर्षों में पिथौरागढ़ चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं का एक मजबूत केंद्र बनेगा, जिससे जनपद सहित पूरे कुमाऊँ मंडल को लाभ मिलेगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com
रामनगर में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, घर में मचा कोहराम