तेज रफ्तार और रॉन्ग साइड ड्राइविंग ने छीनी जिंदगी, वनकर्मी चालक मनीष बिष्ट की हादसे में मौत

Fast News Uttarakhand - Latest Uttarakhand News in Hindi
खबर शेयर करें

रामनगर। नेशनल हाईवे-309 पर पिरूमदारा के पास आज तड़के एक भीषण सड़क दुर्घटना में वन विभाग के चालक मनीष बिष्ट (35 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा सुबह करीब 3 बजे हुआ, जब वन विभाग की बोलेरो और सामने से आ रही तेज रफ्तार एर्टिका कार आमने-सामने भिड़ गईं। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और बोलेरो चालक मनीष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

मनीष बिष्ट पुत्र नारायण सिंह बिष्ट, मूल रूप से रामनगर के चिल्लकिया क्षेत्र के रहने वाले थे और तराई पश्चिमी वन प्रभाग में ड्राइवर के रूप में कार्यरत थे। बताया जा रहा है कि तड़के उन्हें आमपोखरा रेंज में अवैध कटान और तस्करी की सूचना मिली थी, जिसके बाद वह हल्दुआ चौकी में अन्य वनकर्मियों को लेने के लिए बोलेरो लेकर निकले थे। इसी दौरान पिरूमदारा के पास सामने से आ रही एर्टिका कार रॉन्ग साइड में आ गई और उनकी गाड़ी से टकरा गई।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ -8 गिरफ्तार, मास्टरमाइंड सानू फरार

हादसे में एर्टिका कार में सवार तीन लोग घायल हुए, जिनमें सुशीला देवी (60 वर्ष), आनंद बल्लभ जोशी और धर्मेंद्र सिंह शामिल हैं। घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से संयुक्त चिकित्सालय रामनगर लाया गया। डॉक्टरों ने गंभीर हालत में सुशीला देवी और आनंद बल्लभ को हायर सेंटर रेफर कर दिया, जबकि धर्मेंद्र सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  छेड़छाड़ व अपहरण की कोशिश करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

वन विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि मनीष अपने कार्य के प्रति ईमानदार और समर्पित थे। उनकी मौत से विभाग में शोक की लहर है। मनीष अपने पीछे एक पुत्र और परिवार को छोड़ गए हैं।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  हल्द्वानी में फर्जी प्रमाण पत्र रैकेट का खुलासा, 17 साल से जारी हो रहे थे अवैध दस्तावेज—एफआईआर के निर्देश

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। कोतवाल सुशील कुमार ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। उन्होंने कहा कि परिजनों द्वारा तहरीर दिए जाने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। हादसे ने एक बार फिर तेज रफ्तार और गलत दिशा में वाहन चलाने के खतरों की ओर ध्यान आकर्षित किया है।

Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119