तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े सब्जी विक्रेता को मारी टक्कर -मौके पर ही मौत

Fast News Uttarakhand - Latest Uttarakhand News in Hindi
खबर शेयर करें

हल्द्वानी। मुखानी थाना क्षेत्र के गैस गोदाम रोड पर शुक्रवार देर रात एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े सब्जी विक्रेता को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हो गया।

वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक के परिजनों की ओर से देर शाम तक कोई तहरीर नहीं सौंपी गई। फिलहाल पुलिस ने अपने स्तर से कार्रवाई शुरू कर दी है।पूर्णागिरी कॉलोनी डहरिया निवासी 72 वर्षीय साधु यादव पुत्र नारायण सिंह यादव गैस गोदाम रोड स्थित मैरी गोल्ड बैंक्वेट हॉल के पास सब्जी की दुकान लगाते थे। बताया जा रहा कि रोजाना की तरह साधु यादव बीते शुक्रवार रात दुकान बंद कर घर जाने के लिए वह सड़क किनारे खड़े होकर ऑटो में चढ़ने ही वाले थे कि तभी एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि साधु यादव दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना को अंजाम देने के बाद कार मौके से फरार हो गई। आनन-फानन में उन्हें उपचार के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल लाया गया। जहां पर मौजूद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  लड़की की शादी में आए मेहमान की पानी के टैंक में गिरने से मौत

बताया जा रहा कि टक्कर मारने वाली कार एक बारात में शामिल होने जा रही थी। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शनिवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। घटना के बाद से मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है। इधर, सीओ नितिन लोहनी ने बताया कि मृतक के परिजनों की ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस ने अपने स्तर से मामले की जांच में जुट गई और घटना को अंजाम देने वाली कार बारात में शामिल थी या नहीं इसका भी पता लगाया जा रहा है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119