मूल निवास, भू-कानून को लेकर कुसुमखेड़ा तिराहे से एसडीएम कोर्ट तक विशाल रैली आज – मार्ग भी रहेंगे परिवर्तित

Fast News Uttarakhand - Latest Uttarakhand News in Hindi
खबर शेयर करें

हल्द्वानी। मूल निवास, भू-कानून को लेकर कुसुमखेड़ा तिराहे से एसडीएम कोर्ट तक शनिवार को विशाल रैली निकाली जाएगी। शहर की यातायात व्यवस्था को दुरूस्त रखने के लिए पुलिस ने शहर का रूट डायवर्जन किया है। रूट डायवर्जन रैली निकलने से रैली समाप्ति तक प्रभावी रहेगा। जबकि स्टेडियम रोड ओके होटल से संचालित होने वाले टेम्पो बर्फ वाली गली से संचालित होंगे। रूट डायवर्जन के तहत जब रैली कुसुमखेड़ा तिराहा से प्रारंभ होकर लालडांठ तिराहा के मध्य रहेगी तब कालाढूंगी रोड से शहर हल्द्वानी की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहन लामाचौड़ चौराहा से डायवर्ट होकर कठघरिया होते हुए ऊंचापुल से चौंफला चौराहा होते हुए चंबल पुल से पनचक्की तिराहा होते हुए हाइडिल तिराहा से अपने गंतव्य हो जाएंगे।

कमलुवागांजा रोड से हल्द्वानी शहर की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहन हनुमान मंदिर तिराहा से डायवर्ट होकर ऊंचापुल तिराहा से चौफला चौराहा होते हुए हाइडिल तिराहा होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे। जब रैली लालडांठ तिराहा से मुखानी चौराहा के मध्य रहेगी तब कालाढूंगी रोड से शहर हल्द्वानी की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहन लालडांठ तिराहा से डायवर्ट होकर चंबल पुल होते हुए पंचक्की तिराहा से हाइडिल गेट को जायेगे। रैली मुखानी चौराहा से जेल रोड तिराहा के मध्य रहेगी तब मुखानी चौराहा से जेल रोड तिराहा की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहन मुखानी चौराहा से डायवर्ट होकर नहर कवरिंग रोड काठगोदाम/धान मिल रोड की ओर जाएंगे। रैली जब जेल रोड तिराहा से कालाढूंगी तिराहा के मध्य रहेगी तब जेल रोड से कालाढूंगी तिराहा की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहन जेल रोड तिराहा से डायवर्ट होकर नवाबी रोड/मुखानी चौराहा की ओर जाएंगे। नैनीताल बैंक तिराहा से अर्बन बैंक तिराहा की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहन नैनीताल बैंक तिराहा से डायवर्ट होकर सीधे रोडवेज चौराहा की ओर जाएंगे। जबकि रोडवेज चौराहा से बर्फ वाली गली की ओर समस्त प्रकार वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  ‌ठगों के झांसे में आकर 2.66 लाख गंवाए

ओके होटल तिराहा से कमिश्नर आवास की ओर समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा। जब रैली कालाढूंगी तिराहा से ओके होटल तिराहा के मध्य रहेगी तब बरेली रोड-रामपुर रोड से आने वाले समस्त प्रकार के वाहनों को सिंधी चौराहा सिटी चौराहा पर रोका जाएगा व जब रैली का पिछला भाग कालाढूंगी तिराहा पास करेगा तब समस्त प्रकार के वाहन कालाढूंगी तिराहा से डायवर्ट होकर अल्मोड़ा अर्बन बैंक तिराहा होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119