सूरी फार्म के पास वाहन के आगे कूदा तेदुंआ, हड़कंप
नैनीताल। बेतालघाट ब्लाक और इससे जुड़े ताड़ीखेत ब्लाक के गांवों तेदुआ दिखाई देनें सें लोग शाम होतें ही घरों सें इधर उधर जाना बंद कर देतें हैं। बुधवार की शाम की सूरी फार्म के पास खैरना की तरफ आ रहे वाहन चालक के पीछे तेदुंआ आने सें वाहन चालक कुछ देर डरे सहमे रहें। खैरना निवासी नवीन रावत, दानू खत्री ने बताया सूरी फार्म के पास अक्सर तेदुए दिखाई दे रहे हैं।
वही ताड़ीखेत ब्लाक के चापड़,और सूरी, गड़स्यारी और कोटली में तेंदुए के आंतक के चलते ग्रामीण परेशान हैं। सूरी गांव निवासी तारा सिंह सिंह परिहार नें बताया तेदुआ के आबादी क्षेत्र में पालतू मवेशी मारने सें किसान परेशान हैं। उन्होनें वन विभाग के अधिकारियों सें तेंदुए के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। वही बेतालघाट ब्लाक के सीम, व्यासी, दड़माड़ी, बमाटाना, सूरी में अक्सर दिखने सें लोग सहमें हुए हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com