महावीर रामलीला में श्रीराम ने तोड़ा धनुष
-कड़ाके की ठंड के बावजूद दर्शक उमड़े रामलीला देखने
(कविता रावल)
पाताल भुवनेश्वर क्षेत्र की एक मात्र रामलीला महावीर रामलीला कमेटी चामाचौड़ के तृतीय दिवस श्री राम ने तोड़ा धनुष । महावीर रामलीला कमेटी चामाचौड़ की रामलीला में मंचन के तृतीय दिवस सर्वप्रथम श्री राम की स्तुति ,जनकपुर में विश्वामित्र का राम लक्ष्यमण व अन्य राजाओ का प्रवेश होता है । बंदीजनों द्वारा राजा जनक के प्रण को सुनाना, वाणासुर व रावण के बीच संवाद , जनक का विलाप व राजाओ को धिक्कारना लक्ष्यमण व जनक के बीच संवाद, श्री राम द्वारा धनुष तोड़ना , सीता द्वारा राम को जयमाला पहनाना, व परशुराम लक्ष्यमण संवाद का सुंदर मंचन किया गया ।
महावीर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष गंगा सिंह , वक्ता मैनेजर लक्ष्यमण सिंह रावल , हारमोनियम वादक आनंद बल्लभ धारियाल , तबला वादक मनोज मिश्रा वालीनटियर्ष दिवाकर रावल , गोकुल दसोनी, जगदीश दसोनी, सूरज दसोनी , पवन रावल , अजय रावल , रवि रावल , गौरव रावल , सावन रावल ,दीपक बिष्ट , हेमंत दसोनी,सचिन दसोनी,अंकित दसोनी, कमलेश दसोनी, सागर दसोनी,मोहित दसोनी व भूपाल रावल सहित कई राम भक्त लीला को सफल बनाने में सहयोग कर रहे हैं । वही कड़ाके की ठंड के बावजूद रामलीला देखने दर्शकों की भीड़ उमड़ रही है जिससे आयोजक मंडल खुश है ।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com