रानीखेत तहसील के कई गावों में गुलदार के आतंक से दहशत-

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। रानीखेत तहसील के नगर से सटे ग्राम खनिया, चिलियानौला, ताड़ीखेत, कारचूली, झलोड़ी आदि क्षेत्रों गुलदार की सक्रियता से दहशत का माहौल है। झलोड़ी के ग्रामीणों के अनुसार इलाके में तकरीबन तीन से चार गुलदार सक्रिय हैं। अब तक ग्रामीणों के कई मवेशियों को मार चुके हैं।

बीडीसी सदस्य नीरज तिवारी ने बताया कि गुलदार दिन के वक्त भी लोगों के घरों के आंगन तक पहुंच जा रहे हैं। ग्रामीणों की दुधारु गायों, बकरियों आदि अन्य मवेशियों को गुलदार से खतरा बना हुआ है। वन विभाग से कई बार शिकायत के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई। नीरज तिवारी समेत हंसी देवी, दीपा देवी, भानु प्रकाश पांडे, जीवन आदि ले पिंजड़ा लगाने की मांग उठाई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर पदमपुर देवलिया में निकलेगी भव्य शोभायात्रा, बैठक में लिया निर्णय
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119