नैनीताल में चार्टन लॉज क्षेत्र में भू-स्खलन से एक दोमंजिला मकान जमींदोज -आधा दर्जन घरों में पड़ी दरारें
नैनीताल। शनिवार को मल्लीताल चार्टन लॉज क्षेत्र में हुए भू-स्खलन से एक दोमंजिला घर जमींदोज हो गया। जबकि क्षेत्र के आधा दर्जन अन्य घरों में या तो दरार पड़ी है या फिर वे नीचे पहाड़ी की तरफ झुक गए हैं, जिससे चार्टन लॉज क्षेत्र में दहशत है। प्रशासन ने इन घरों को खाली करा दिया है, साथ ही पूरे क्षेत्र की बिजली व पानी काट दी गई है। मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा है । साथ ही पुलिस व प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं । बताया गया है कि शनिवार की सुबह चार्टन लॉज क्षेत्र में हल्का भू-स्खलन होने लगा । जो रुक रुक कर जारी रहा। लगातार हो रहे भूस्खलन को देखते हुए घर में रह रहे लोग घरों से बाहर आ गए, लेकिन वे सामान नहीं ले जा सके।
दोपहर बाद करीब एक बजे तेजी से भू-स्खलन होने लगा और कुछ ही क्षणों में एक मकान ताश के पत्तों की तरह नीचे बने टिन शेडों में जा गिरा। इसके अलावा आसपास स्थित घरों में भी दरार पड़ी हैं और घर नीचे की ओर झुक गए हैं, जिनके गिरने की आशंका बनी हुई है। इन घरों को लोगों ने स्वत: ही खाली कर दिया है। जबकि कुछ घरों को प्रशासन ने खाली करवाया है। लोग इन घरों से बाहर हैं, लेकिन उनका सारा सामान घरों में ही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com