श्री महाकाली रामलीला में मां महाकाली की शीन देख दर्शक भक्ति रस में डूबे

खबर शेयर करें


सूर्पनखा चिराग धानिक का अभिनय रहा मुख्य आकर्षण

हरगोविंद रावल

गंगोलीहाट। श्रीमहाकाली दरबार रामलीला कमेटी एवं सांस्कृतिक मंच के तत्वावधान में चल रही रामलीला नाटक मंचन के छटे दिवस पर अत्रि मुनि अनुसुइया राम संवाद , सूर्पनखा राम संवाद, लक्ष्मण द्वारा सू जीर्पनखा का नासिका छेदन ,खर दूषण वध सूर्पनखा रावण संवाद ,रावण मारीच संवाद, सीता हरण तक के दृश्यों का मंचन किया गया इस वर्ष रामलीला मंचन को और अधिक आकर्षक बनाए जाने के उद्देश्य से क्षेत्रीय विद्यालयों की भक्ति पर आधारित सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जा रही है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  छात्र को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोपी गिरफ्तार

जिसके तहत प्रथम स्थान पर आने वाली टीम को ₹5100 दूसरे स्थान पर 21 सो रुपए तथा तृतीय स्थान पर आने वाली टीम को 11 सो रुपए की धनराशि कमेटी की ओर से प्रदान की जाएगी महाकाली की रामलीला में राम जन्म पर विष्णु की सीन का मंचन किया जाता है तथा राक्षसों के के बध से पूर्व मां महाकाली की सीन का मंचन किया जाता है। सूर्पनखा चिराग धानिक के अभिनय से दर्शक हुए मंत्रमुग्ध । रामलीला में देर रात 1 बजे तक दर्शक जमे रहे । छठे दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में राईका के प्रवक्ता दया कृष्ण बेरी, थानाध्यक्ष मदन सिंह बिष्ट आदि अनेक लोग मौजूद थे। लीला का संचालन शिक्षक वीरेंद्र रावल वह संचालन किशन पाठक द्वारा किया जा रहा है कमेटी के अध्यक्ष हेमराज रावल ने सभी अतिथियों व उपस्थित जनता का आभार प्रकट किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119