अघोषित विद्युत कटौती के खिलाफ कांग्रसियों में उबाल-

खबर शेयर करें

जिलाध्यक्ष पाण्डेय के नेतृत्व में फूंका प्रदेश सरकार का पुतला

शिवेंद्र गोस्वामी

अल्मोड़ा-डबल इंजन की भाजपा सरकार के द्वारा वायदाखिलाफी कर आम जनता को ठगने का लगातार कार्य किया जा रहा है।भाजपा सरकार द्वारा घरेलू गैस,डीजल,पेट्रोल,खाद्य सामग्री में लगातार महंगाई का बोझ डालने का काम किया जा रहा है।दूसरी तरफ बिजली एवं पानी जैसी आवश्यक दैनिक उपभोग की दरों में बढ़ोत्तरी करने का काम किया गया है।इतना करने के उपरान्त भी भाजपा द्वारा पूरे प्रदेश में अघोषित विद्युत कटौती कर अपनी असफलताओं को उजागर करने का काम किया गया है।यह बात आज कांंग्रेस जिलाध्यक्ष पीताम्बर पाण्डेय द्वारा भाजपा के खिलाफ गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए प्रदेश सरकार के पुतला दहन कार्यक्रम में कही गयी।विदित हो कि प्रदेश में हो रही लगातार बिजली कटौती के खिलाफ अल्मोड़ा के कांंग्रेसजनों ने आज कांंग्रेस जिलाध्यक्ष पीताम्बर पाण्डेय के नेतृत्व में प्रदेश की भाजपा सरकार का पुतला दहन किया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दो जुड़वा नाबालिग बहनों के साथ छेड़खानी करने के आरोप में युवक गिरफ्तार

अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुषार अल्मोड़ा के कांंग्रेसजन आज चौघानपाटा में एकत्रित हुए तथा प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।इस अवसर पर कांंग्रेस जिलाध्यक्ष पीताम्बर पाण्डेय ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार में पूरे प्रदेश में गर्मी के इस मौसम में लगातार विद्युत कटौती की जा रही है।जिससे किसानों,लघु उद्योगों के साथ ही आम जनता को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तथा पेयजल वितरण भी प्रभावित हो रहा है।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की कथनी और करनी में बहुत अन्तर है।आज भाजपा की डबल इंजन सरकार राज्य के लोगों को सुचारू रूप से बिजली उपलब्ध कराने में भी असफल सिद्ध रही है जो सिद्व करता है कि भाजपा की डबल इंजन सरकार का इंजन किसी काम का नहीं रह गया है।श्री पाण्डेय ने बताया कि अघोषित विद्युत कटौती के खिलाफ अल्मोड़ा जनपद में ब्लाक कांंग्रेस कमेटियों द्वारा भी पुतला दहन एवं विरोध प्रदर्शन किया गया।पुतला दहन कार्यक्रम में कांंग्रेस जिलाध्यक्ष पीताम्बर पाण्डेय,महिला जिलाध्यक्ष लता तिवारी,नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला,प्रदेश सचिव परितोष जोशी,जिला प्रवक्ता राजीव कर्नाटक,जिला सचिव दीपांशु पाण्डेय,जिला महामंत्री डा०मनोज जोशी,लीला जोशी,महिपाल प्रसाद,दीपा साह,जया जोशी,आशा जोशी,निर्मला काण्डपाल, राबिन भण्डारी,जगदीश पाण्डेय,महेश चन्द्र आर्या,शरद साह आदि लोग उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119