रेलवे मजदूर की मौत में जीआरपी काठगोदाम ने किया केस दर्ज, मृतक की बहन ने कुछ लोगों पर भाई को ट्रैक्टर ट्रॉली से रौंदने का आरोप
हल्द्वानी। रेलवे के मजदूर की मौत के मामले में जीआरपी काठगोदाम ने मुकदमा दर्ज किया है। मृतक की बहन ने कुछ लोगों पर भाई को ट्रैक्टर ट्रॉली से रौंदने का आरोप लगाया है।
जीआरपी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। ठाकुरद्वारा मुरादाबाद निवासी अलफिजा का कहना है कि उनका भाई बब्लू बाजपुर रेलवे स्टेशन पर मजदूरी करता था। बीते दो नवम्बर की दोपहर करीब तीन बजे वह अन्य मजदूरों के साथ काम कर रहा था। आरोप लगाया कि इस दौरान भानू प्रकाश शर्मा निवासी कासगंज और कुंवर पाल सिंह, रविकान्त, गुड्डू निवासी बाजपुर ट्रैक्टर ट्रॉली से मौके पर पहुंचे। आरोपियों ने काम कर रहे बल्लू को ट्रैक्टर ट्रॉली से रौंद दिया। आसपास काम कर रहे अन्य लोगों ने आरोपियों को दबोच लिया, लेकिन आरोपी हथियार दिखाकर मौके से फरार होने में सफल रहे। चार नवम्बर को बब्लू की मौत हो गई। अलफिजा का कहना है कि इसकी शिकायत बाजपुर थाने में की गई थी, लेकिन उन्होंने जीआरपी थाने में तहरीर देने की बात कही। अब जीआरपी काठगोदाम ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रेलवे मजदूर की मौत के मामले में युवती की तहरीर मिली है। लापरवाही से वाहन चालने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।- रमेश सिंह नेगी, एसओ जीआरपी काठगोदाम।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com