होली उत्सव के नाम पर विदेशी युवतियों से अर्धनग्न पोशाक में नृत्य कराए जाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज

खबर शेयर करें

मथुरा के वृंदावन कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक आवासीय कॉलोनी में 21 मार्च को होली के उत्सव के नाम पर विदेशी युवतियों से कथित तौर पर अर्धनग्न पोशाक में नृत्य कराए जाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (नगर) डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि उत्सव का वीडियो वायरल होने के बाद उसके आधार मामला दर्ज किया गया है। उन्‍होंने कहा कि वृंदावन में कथित रूप से विदेशी बार बालाओं द्वारा अर्धनग्न अवस्था में नृत्य किए जाने से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए जाने के मामले में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि आम नागरिकों ने वीडियो देख वृन्दावन में ऐसे कार्यक्रम का आयोजन करने पर ऐतराज जताया और ब्रज एवं सनातन संस्कृति पर चोट पहुंचाने का आरोप लगाया। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि अब तक मिली जानकारी के अनुसार विगत 21 मार्च को ओमेक्स सिटी आवासीय कॉलोनी में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था। उन्होंने बताया कि लोगों ने कार्यक्रम के दौरान कथित रूप से विदेशी बार बालाओं द्वारा अर्धनग्न होकर नृत्य करने और शराब परोसने पर आपत्ति जताई। प्रवक्ता के मुताबिक इस कार्यक्रम का एक कथित वीडियो भी सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा था, जिसके बाद कार्यक्रम के आयोजकों के खिलाफ सुंसगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है। वृंदावन कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक आनन्‍द कुमार शाही ने बताया कि आयोजकों ने यह कार्यक्रम प्रशासन की अनुमति के बिना आयोजित किया था। आयोजकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119