नव सृजित चौकी मजखाली में प्रभारी निरीक्षक ने की ग्रामीणों के साथ बैठक
-सीओ रानीखेत ने नवसृजित चौकी मजखाली में क्षेत्रीय व्यापार मंडल अध्यक्ष/सदस्य, टैक्सी यूनियन, ग्राम प्रधान,जनप्रतिनिधियो व क्षेत्रीय जनता के साथ की गोष्ठी
-उत्तराखण्ड पुलिस एप, साईबर क्राईम, किरायेदार सत्यापन व गौरा शक्ति के प्रति जागरुक कर पुलिस हेल्पलाइन नम्बरों की दी जानकारी
(एस आर चंद्रा) भिकियासैण। सीओ रानीखेत तिलक राम वर्मा द्वारा नव सृजित चौकी मजखाली में प्रभारी निरीक्षक रानीखेत नासिर हुसैन व चौकी मजखाली में नियुक्त कर्मचारियों की उपस्थिति में चौकी क्षेत्र के व्यापार मंडल अध्यक्ष/सदस्य, टैक्सी यूनियन, ग्राम प्रधान,जनप्रतिनिधियो व क्षेत्रीय जनता के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों द्वारा क्षेत्र में पुलिस चौकी स्थापित होने पर खुशी व्यक्त की गयी। सीओ रानीखेत द्वारा उपस्थित जनों को किसी भी प्रकार की समस्या व शिकायत होने पर पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही कर पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया गया,और साथ ही क्षेत्र में सुढृढ़ कानून व यातायात व्यवस्था हेतु सभी से सहयोग की अपील की गयी, जिसमें सभी के द्वारा सहयोग हेतु सहमति जताई गई।
इसके अलावा
सीओ रानीखेत द्वारा गोष्ठी में उपस्थित जनों को उत्तराखण्ड पुलिस एप, गौरा शक्ति, साईबर अपराध के प्रति जागरुक किया गया, तथा सभी को अपने मकान में किरायेदार रखने से पूर्व पुलिस सत्यापन कराने हेतु कहा गया। इसके अतिरिक्त उत्तराखण्ड पुलिस हेल्पलाईन नम्बर डायल 112, महिला हेल्प लाईन नंबर 1090, साइबर क्राइम हेल्पलाईन नम्बर 1930 के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। गोष्ठी के उपरान्त सीओ रानीखेत द्वारा पुलिस बल के साथ चौकी क्षेत्र को आवंटित ग्रामों में से 10 ग्रामों का भ्रमण कर लोगों से वार्ता की गई।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

15 साल पुराने कमर्शियल वाहनों की फिटनेस फीस बढ़ोतरी पर रोक -21 नवंबर 2026 तक स्थगित
फर्जी पहचान बनाकर देहरादून में रह रहा बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार
छेड़छाड़ व अपहरण की कोशिश करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार