उत्तराखंड में इंश्योरेंस फॉर ऑल प्लान लॉन्च किया,-अवीवा इंडिया लाइफ इंश्योरेंस प्रमुख बीमाकर्ता नियुक्त
भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) ने अवीवा इंडिया लाइफ इंश्योरेंस को उत्तराखंड में जीवन बीमा के लिए प्रमुख बीमाकर्ता के रूप में नियुक्त किया है। इसके साथ ही उत्तराखंड में इंश्योरेंस फॉर ऑल प्लान लॉच कर दिया गया है। इस संबंध में गुरुवार को अवीवा इंडिया के एमडी और सीईओ असित रथ ने मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से मुलाकात की। उन्होंने इस दौरान उत्तराखंड में आईआरडीएआई के 2047 तक के लक्ष्य को लेकर रणनीति पर चर्चा की गई।
असित रथ ने बताया कि अवीवा इंडिया पूरे उत्तराखंड में बीमा की पहुंच बढ़ाने और जागरूकता फैलाने के लिए समर्पित है। कंपनी चालू वित्तीय वर्ष में उत्तराखंड में कम से कम 10 प्रतिशत आबादी को कवर करने के लक्ष्य के साथ योजना तैयार कर रही है। इस साल के अंत तक अवीवा का लक्ष्य प्रदेश में अपनी टीम का आकार 1700 बीमा वाहक तक बढ़ाने का है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य सार्वजनिक और निजी हितधारकों के साथ सहयोग के माध्यम से प्रत्येक नागरिक को जरूरी बीमा कवरेज तक पहुंचाना है। उन्होंने बताया कि मनोज कुमार वर्मा को अवीवा इंडिया के नेशनल हेड, लीड इंश्योरर के रूप में नियुक्त किया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com