नैनीताल में सघन चेकिंग अभियान शुरू -सभी बैरियरों, मुख्य मार्गों और संवेदनशील क्षेत्रों में कड़ी चेकिंग

खबर शेयर करें

नैनीताल। एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टीसी के निर्देश पर जनपद में व्यापक सघन चेकिंग अभियान शुरू हो गया है। सभी बैरियरों, मुख्य मार्गों और संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस द्वारा कड़ी चेकिंग की जा रही है।

राजपत्रित अधिकारी स्वयं अभियान की निगरानी कर रहे हैं। दरोगा स्तर के अधिकारियों के नेतृत्व में टीमें वाहनों, व्यक्तियों और सामान का सत्यापन कर रही हैं। पुलिसकर्मी बॉडी प्रोटेक्टर और आधुनिक ऑटोमेटिक असलाहों से लैस हैं। बीडीएस और डॉग स्क्वॉड द्वारा भी जांच की जा रही है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मिली युवती ने युवक से ₹6 लाख ठगे

एंट्री–एग्जिट पॉइंट्स, भीड़भाड़ वाले स्थानों और चौराहों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है तथा शहर के अंदर पैदल गश्त तेज कर दी गई है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  पंतनगर विश्वविद्यालय में बीटेक छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, एक साल से था अवसाद में

पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अफवाह या भ्रामक जानकारी फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस की अपील—आवश्यक दस्तावेज साथ रखें और चेकिंग में सहयोग करें।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119