दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ -8 गिरफ्तार, मास्टरमाइंड सानू फरार

खबर शेयर करें

नई दिल्ली, 21 नवंबर । दिल्ली पुलिस ने दक्षिणी दिल्ली के सतबरी गांव में चल रहे एक अंतरराष्ट्रीय फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा करते हुए आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक महिला भी शामिल है, जबकि गिरोह का सरगना सानू मौके से फरार हो गया। पुलिस ने उसकी तलाश में विशेष टीम गठित की है।


विदेशी नागरिक थे निशाने पर

पुलिस के मुताबिक यह कॉल सेंटर एक आवासीय भवन में संचालित हो रहा था, जिसमें वीओआईपी कॉलिंग सिस्टम और विदेशी डेटाबेस की मदद से विदेशी नागरिकों को निशाना बनाया जाता था। कॉल सेंटर की व्यवस्था इतनी प्रोफेशनल थी कि यह देखने में एक वैध अंतरराष्ट्रीय कस्टमर सपोर्ट ऑफिस जैसा दिखाई देता था।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  तेज रफ्तार और रॉन्ग साइड ड्राइविंग ने छीनी जिंदगी, वनकर्मी चालक मनीष बिष्ट की हादसे में मौत

छापेमारी में जब्त हुई बड़ी इलेक्ट्रॉनिक सामग्री

पुलिस ने मौके से कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए हैं, जिनमें—

कंप्यूटर सिस्टम

मोबाइल फोन

वीओआईपी सॉफ्टवेयर

विदेशी डेटा

धोखाधड़ी में इस्तेमाल दस्तावेज

शामिल हैं। जांच में पता चला है कि जिस इमारत से यह सेंटर चलता था वह सानू के भाई रिहान उर्फ टिन्नी के नाम दर्ज है। पुलिस ने इमारत सील कर दी है।


बड़े साइबर नेटवर्क का हिस्सा

दिल्ली पुलिस की यह कार्रवाई हाल ही में शुरू किए गए बड़े साइबर ऑपरेशन का हिस्सा है। इससे पहले 10 नवंबर को दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड और पंजाब में बड़े पैमाने पर छापेमारी कर डिजिटल अरेस्ट और निवेश धोखाधड़ी से जुड़े कई अपराधियों को पकड़ा गया था।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  हल्द्वानी में फर्जी प्रमाण पत्र रैकेट का खुलासा, 17 साल से जारी हो रहे थे अवैध दस्तावेज—एफआईआर के निर्देश

इस दौरान पुलिस को:

5 करोड़ रुपये से अधिक की क्रिप्टोकरेंसी,

फर्जी कंपनियों का रिकॉर्ड,

सैकड़ों मोबाइल फोन, सिम और चेकबुक

बरामद हुए थे।


डर, ब्लैकमेल और फर्जी निवेश थे तरीके

जांच में पता चला कि गिरोह खुद को विदेशी एजेंसियां, पुलिस या इंटरपोल का अधिकारी बताकर लोगों को डराता था और “डिजिटल अरेस्ट” के नाम पर ब्लैकमेल करता था। इसके अलावा यह गिरोह फर्जी निवेश प्लेटफॉर्म बनाकर ऊंचे रिटर्न का लालच देकर बड़ी ठगी करता था।


युवाओं और छात्रों को बना रहे थे ‘म्यूल’

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  15 साल पुराने कमर्शियल वाहनों की फिटनेस फीस बढ़ोतरी पर रोक -21 नवंबर 2026 तक स्थगित

गिरफ्तार आरोपी आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों, पीजी में रहने वाले युवाओं और बेरोजगारों को पैसे का लालच देकर म्यूल अकाउंट खुलवाते थे, जिनसे अंतरराष्ट्रीय लेनदेन को छिपाया जाता था।


मुजरिम अभी भी बाहर, बड़े खुलासों की उम्मीद

फरार मास्टरमाइंड सानू की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच से यह नेटवर्क बड़े अंतरराष्ट्रीय साइबर सिंडिकेट से जुड़ा हुआ है और आने वाले दिनों में और गिरफ्तारी हो सकती हैं।


गिरफ्तार आरोपी

सुमित कुमार

अतुल शर्मा (कुरुक्षेत्र)

राहुल मांडा (हिसार)

वरुण अंचल उर्फ लक्की (जालंधर)

अमित कुमार सिंह उर्फ कार्तिक (सारण)

तीन अन्य आरोपी

Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119