लिपिक और वार्डन पर छात्राओं और स्टाफ के उत्पीड़न के आरोप पर जांच शुरू

Fast News Uttarakhand - Latest Uttarakhand News in Hindi
खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय चगेठी में तत्कालीन लिपिक और वार्डन पर छात्राओं और स्टाफ के उत्पीड़न के आरोप लगाए गए हैं। शिकायत के बाद मानवाधिकार आयोग की ओर से जांच के निर्देश दिए गए हैं। डीएम के निर्देशों पर अब एसडीएम भनोली मामले की जांच करेंगे। नैनीताल जिले के निवासी राजेंद्र सिंह की ओर से कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय चगेठी में अनियमितताओं को लेकर मानवाधिकार आयोग और बाल संरक्षण आयोग में शिकायत की गई थी।

उनकी ओर से तत्कालीन लिपिक और वार्डन पर दो साल से स्टॉफ और छात्राओं के उत्पीड़न का आरोप लगाया गया था। कहना है कि लिपिक और वार्डन आवासीय विद्यालय की छात्राओं, शिक्षिकाओं और स्टॉफ को परेशान किया जा रहा है। शिक्षिकाओं को मानदेय देने में भी आनाकानी की जाती रही है। उनके साथ ठीक व्यवहार नहीं किया जा रहा। छात्राओं के मन में स्टॉफ के खिलाफ अनर्गल बातें डाली जा रही हैं। शिकायत का संज्ञान लेते हुए मानवाधिकार आयोग जिला प्रशासन को जांच के आदेश दिए हैं। डीएम के निर्देशों पर भनोली के एसडीएम एनएस नगन्याल को प्रकरण की जांच सौंपी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर पदमपुर देवलिया में निकलेगी भव्य शोभायात्रा, बैठक में लिया निर्णय
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119