जेल में बंद कैदी ने महिला को दी जान से मारने की धमकी, महिला ने परिवार वालों को बताया जानमाल का खतरा
हल्द्वानी। एक महिला ने हत्या के आरोप में जेल में बंद सौरभ गुप्ता पर झूठ बोलकर पारिवारिक रिश्तों में दरार डालने और पति को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस को सौंपी तहरीर में महावीरगंज मंगल पड़ाव निवासी महिला ने कहा है कि उसका विवाह 5 जून को सनी माहेश्वरी पुत्र शिवकुमार माहेश्वरी निवासी नियर जोया टोल ब्रिज अमरोहा के साथ हुआ। इस बीच उसके पति के मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति का फोन आया और नैनीताल जेल में बंद सौरभ गुप्ता से मिलने की बात कही गई। आरोप है कि फोन करने वाले ने सौरभ गुप्ता को महिला का पहला पति बताया और उससे एक बच्चा होने की बात भी कही।
जब महिला सौरभ से मिलने नैनीताल जेल गई तो उससे मुलाकात नहीं हो पाई। वीडियो कॉल में बात करने पर सौरभ ने धमकी दी कि वह जेल से बाहर आते ही सबसे पहले उसके पति को मौत के घाट उतारेगा। महिला का कहना है कि इस बारे में सौरभ के भाई गौरव से बात की गई तो उसने भी डराया-धमकाया। पीडि़ता का कहना है कि आरोपी सौरभ दिनदहाड़े हल्द्वानी के मुख्य चौराहे पर हत्या का आरोपी है। जिसके चलते पीडि़ता ने स्वयं के साथ-साथ अपने परिवार को जान माल का खतरा बताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

फ्रांस के बच्चों का इंस्पिरेशन स्कूल में जोरदार स्वागत -संस्कृति का हुआ सुंदर आदान-प्रदान
बुध आदित्य योग में 18 अक्टूबर को मनाया जाएगा धनतेरस -राहुकाल में कदापि न करें खरीदारी
डॉ. संदीप तिवारी ने समाज कल्याण निदेशक का कार्यभार संभाला
शनिवार 18 अक्टूबर को भी खुलेगा हल्द्वानी बाजार