जन्माष्टमी महोत्सव- गंगोलीहाट में स्थानीय कलाकारों ने धूम मचाई

खबर शेयर करें

गंगोलीहाट से हरगोविंद रावल

मुज्जफरनगर की टीम ने 3-0 से वॉलीबाल प्रतियोगिता अपने नाम की-

बुधवार के दिन झोड़ा चाचरी व स्थानीय कलाकारों के सांस्कृतिक कार्यक्रमो की धूम रही।
महोत्सव में सैंकड़ों की संख्या में दर्शक उमड़ रहे हैं। जन्माष्टमी महोत्सव की प्रथम रात्रि को कैलाश कुमार व स्थानीय कलाकारों ने देर रात तक अपनी प्रस्तुति दी जहां दर्शक जमकर झूमे। वही बुधवार को गंगोलीहाट के समस्त विद्यालयों व स्थानीय कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसका संचालन विजय खत्री व हेम पाठक ने किया। वहीं एंकर की भूमिका में पिथौरागढ़ के नानू बिष्ट सुंदर उद्बोधन कर रहे हैं। कल्याण बोरा म्यूजिकल ग्रुप गणाईं व साउंड में आदित्य मेहरा बखूबी दर्शकों का मन मोह रहे हैं। महोत्सव के दूसरे दिन विनोद कुमार पांडे मेमोरियल वॉलीबाल प्रतियोगिता में सेमी फाइनल में बेरीनाग ने ग्वाडी और मुजफ्फरनगर ने टुंडा टाइगर की टीम को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। मुजफ्फरनगर व बेरीनाग के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया जिसको देखने सैंकड़ों की संख्या में दर्शक मौजूद थे। मुज्जफरनगर ने बेरीनाग को 3 -0 से हराया। प्रायोजक बबलू पांडे एंड पांडे परिवार द्वारा फाइनल विजेता मुजफ्फरनगर की टीम को पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष पिथौरागढ़ बिरेंद्र मेहरा के द्वारा 11 हजार रूपए नगद व ट्राफी दी गई। वही उपविजेता बेरीनाग को 5100 रुपए नगद व ट्राफी प्रदान की गई।

हास्य कलाकार व शगुन आंखर के गायक धरम सिंह नेगी ने दर्शकों को गुदगुदाते हुए पहाड़ की संस्कृति शगुन आंखर गाकर कुमाऊं की संस्कृति की यादें ताजा की। हाटकला एवं सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष धीरेंद्र बिष्ट ने बताया की स्थानीय कलाकारों को आगे बढ़ाने इस महोत्सव का लक्ष्य है। झोड़ा व चाचरी में 5 टीमों ने अपनी प्रस्तुति दी। बुधवार की रात्रि को प्रकाश रावत एंड पार्टी,मलय आर्या व स्थानीय कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। महोत्सव में अध्यध धीरेंद्र सिंह बिष्ट,पूर्व उपाध्यक्ष बबलू पांडे, उपाध्यक्ष शंकर शाह,सचिव मनीष बिष्ट,उपाध्यक्ष विजय शाह,कोषाध्यक्ष भगवत शाह सहित हाटकला एवं सांस्कृतिक मंच के समस्त नौजवान व क्षेत्रीय रंगकर्मी महोत्सव में पूर्ण सहयोग कर रहे हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बाइक के सामने कुत्ता आने से छात्र समेत दो की मौत
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119