यौन उत्पीड़न के आरोप में जसपुर कोतवाल निलंबित

खबर शेयर करें

रुद्रपुर। एक महिला के यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद डीजीपी अशोक कुमार के निर्देश पर जसपुर के कोतवाल को निलंबित कर दिया है। डीजीपी के आदेश के बाद डीआईजी कुमाऊं डॉ.नीलेश आनंद भरणे ने जसपुर के कोतवाल के तत्काल निलंबन के आदेश जारी किए हैं।

मामले की जांच सीओ काशीपुर को सौंपी है। महिला ने जसपुर के कोतवाल अशोक कुमार पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए डीजीपी से सीधे शिकायत की थी। काशीपुर निवासी एक महिला ने जसपुर कोतवाल अशोक कुमार पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। महिला ने इस संबंध में डीजीपी को तहरीर भेजते हुए कार्रवाई की मांग की थी। महिला का आरोप था कि वह कुछ समय पहले कोतवाल अशोक कुमार के संपर्क में आई थी। इसके बाद से कोतवाल उससे लगातार बात करने लगे। अपने झांसे में लेकर कोतवाल अशोक कुमार ने उसका यौन उत्पीड़न किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीजीपी अशोक कुमार ने डीआईजी कुमाऊं डॉ.भरणे को जसपुर के कोतवाल अशोक कुमार को निलंबित करने के आदेश किए।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  लालकुआं सुभाषनगर नगर के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से ई-रिक्शा चालक की मौत

डीआईजी डॉ.भरणे ने बताया कि डीजीपी के आदेश पर जसपुर के कोतवाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में वह पुलिस लाइन रुद्रपुर में संबद्ध रहेंगे। मामले की जांच सीओ काशीपुर वंदना वर्मा को सौंपी है। वहीं एसएसपी डॉ.मंजूनाथ टीसी ने बताया कि पुलिस विभाग में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं हो सकती है। निरीक्षक अशोक कुमार के खिलाफ विभागीय जांच भी की जाएगी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119