कनिष्ठ लिपिक की संदिग्ध परिस्थितियों मौत, बिस्तर पर पढ़ा मिला शव  

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। पॉलिटेक्निक कॉलेज में तैनात कनिष्ठ लिपिक की संदिग्ध परिस्थितियों मौत हो गई। सोमवार की सुबह बिस्तर पर उनका शव पड़ा मिला। पत्नी ने लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया, चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पदमपुरी नैनीताल निवासी 44 वर्षीय टीकम सिंह बिष्ट हल्द्वानी जेल रोड हीरानगर में रहते थे। वह नैनीताल स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में कनिष्ठ लिपिक के पद पर तैनात थे, जबकि उनकी पत्नी प्रेमा सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में कार्यरत है।

प्रेमा के अनुसार उन्होंने सोने से पहले कहा था कि उन्हें सुबह ड्यूटी जाना है तो वह समय से उन्हें उठा दें, इसके बाद दोनों सो गए। सुबह करीब पांच बजे प्रेमा उठी तो टीकम को भी उठाना चाहा तो वह नहीं उठे। उनका शरीर नीला पड़ चुका था। आनन-फानन में वह मदद के लिए पड़ोसियों के पास पहुंची। एंबुलेंस की मदद से उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल लाया गया। जहां पर मौजूद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  65 साल के बुजुर्ग दरिंदे ने दो साल की बच्ची से किया दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119