नैनीसैनी एयरपोर्ट से आदि कैलाश, ओम पर्वत के लिए हेली सेवा शुरू

खबर शेयर करें

पिथौरागढ़। नैनीसैनी एयरपोर्ट से आदि कैलास, ओम पर्वत के लिए हेली सेवा शुरू हो गई है। पहले दिन सात महिलाओं सहित कुल 16 पर्यटकों  ने हेली दर्शन सेवा का लाभ उठाकर धार्मिक यात्रा की। हेली से धार्मिक यात्रा कर यात्री उत्साहित नजर आए। यात्रियों ने कहा कि यह यात्रा उनके जीवन की सबसे सुखद यात्रा रही।सोमवार सुबह नैनीसैनी एयरपोर्ट से गुजरात, आन्ध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, उडीसा, दिल्ली व हरियाणा के यात्रियों ने एमआई 17 से आदि कैलास और ओम पर्वत के लिए उड़ान भरी। दो घंटे बाद यात्री वापस नैनीसैनी एयरपोर्ट पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए यात्रा को ऐतिहासिक बताया। गुजरात की यात्री जिगनेषा रावल ने कहा कि हेली से यात्रा कर ऐसा लगा कि पूरे हिमालय के दर्शन हो गए हैं।

दो घंटों तक हिमालय के बीच से हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी। कहा कि आज से पहले उन्होंने कभी भी अपने जीवन में ऐसा अनुभव नहीं किया। इधर जिला पर्यटन विकास अधिकारी कीर्ति चन्द्र आर्य का कहना है कि हेली सेवा शुरू होने से भविष्य में यहां धार्मिक पर्यटन की संभावना बहुत बढ़ गई हैं। इस योजना के अंतगर्त स्थानीय होम स्टे संचालकों को भी जोड़ा जाएगा। इससे लोगों को स्थानीय स्तर पर रोजगार मिलेगा और क्षेत्र से पलायन भी नहीं होगा। एसडीएम आशीष कुमार मिश्रा, व्यासदेव राणा, जनकृत आचार्य, आचार्य एकता, यवन मेहता, भावना बेन मेहता, रमाबेन रावल, आनंद गोखले, अपूर्व गोखले, अपर्णा गोखले  ने पहले दिन यात्रा की।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119